युवक कांग्रेस का स्वच्छता अभियान
आषाढी एकादशी पर विठ्ठल रूक्मिणी मंदिर परिसर में की सफाई

* 19 जून से कि अभियान की शुरआत
अमरावती/दि.7 – शहर मेे जगह-जगह कचरो का ढेर लगा हुआ है. मनपा की अनदेखी ओैर शहर में अस्वच्छता तथा कुछ चुनिंदा सफाई ठेकेदारो की मनमानी के खिलाफ शहर युवक कांग्रेस द्वारा ‘गांधीगिरी’ के माध्यम से आवाज उठाकर स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है. कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन 19 जुन से इस अभियान की शुरूआत कि गई थी. जिसके चलते अगले चरण में रविवार 6 जुलाई को आषाढी एकादशी के पावन पर्व पर इस अभियान अंतर्गत राजापेठ प्रभाग की हरिओम कॉलनी के विठ्ठल रूक्मिणी मंदिर परिसर में साफ सफाई की गई.
हर साल इस मंदिर में आषाढी एकादशी केे पावन पर्व पर बडी संख्या में भाविक दर्शन के लिए पहुचते है. साथ ही यहां विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमो का भी आयोजन होता है. लेकिन बिते कुछ दिनो से मनपा प्रशासन की अनदेखी के चलते इस मंदिर परिसर के आस-पास में स्वच्छता का प्रश्न निर्माण हुआ था. परंतु युवक कांग्रेस के ‘ स्वच्छता वारी ’आंदोलन की चेतावनी के बाद मनपा प्रशासन हडबडा कर जाग गया युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बडी मेहनत से मनपा यंत्रणा की साहयता से परिसर का कचरा उठाकर स्वच्छता अभियान को सफलता के साथ अंजाम दिया. युवक कांग्रेस के अहवान को नागरिको ने भी प्रतिसाद दिया और अभियान का स्वगत किया इस स्वच्छता अभियान में पूर्व पार्षद मुन्ना राठोड, नितीन गौरखेडे, दिलीप कदम, राजेश फिस्के, प्रकाश पुसदकर, समीर जंवजाल, वैभव देशमुख, योगेश बुंदेले, संकेत साहू ने सहभाग लिया.





