प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियांन

खंडेश्वर मंदिर व येनस परिसर में किया श्रमदान

* शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था का आयोजन
नांदगांव खंडेश्वर /दि. 18 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन विविध सामाजिक उपक्रमो का आयोजन कर संपूर्ण देशभर में मनाया गया. इसी श्रृखला में स्थानीय एकनाथराव रानडे, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था की ओर से बुधवार 17 सितंबर को स्वच्छ भारत अभियांन अंतर्गत श्रमदान का आयोजन कर प्रधानमंत्री मोंदी का जन्मदिन प्रभारी प्राचार्य सुरेश मेंढे की उपस्थिती में मनाया गया.
शहर के खंदेश्वर मंदिर व येनस परिसर में स्वच्छता अभियांन चलाया गया. इस अभियांन में संस्था के प्रशिक्षणार्थी,कर्मचारियों ने उत्स्फुर्त सहभाग लिया. परिसर का कचरा, घास, प्लॉस्टिक जमा कर स्वच्छता की गई. और मंदिर परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प विद्यार्थियों ने लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने आयटीआय के शिल्प निदेशक राजेंद्र उन्होंणे, राजकुमार धोटे, तुषार जैन, प्रफुल कचरे, वैभव जाधव, निलेश देउलकर, राम इखार, शहजाद खान, सुशिल सरोदे, सागर डांगे, चिन्मय दहाट, वेैभव केणे, प्रशांत पोच्ची, सचिन वाहणे, संचिन दुवदनें, मयुरी वसुले, रूचिका डोरस, संगीता बिबेकर, दिपाली लोंखडे, रूपाली लांडे, सुरक्षा रक्षक धीरज तायडे सहित प्रशिक्षणर्थीओं ने अथक प्रयास किए.

 

Back to top button