अमरावती में सफाई व्यवस्था को मिलेगी रफ्तार
समाजसेवी शेख इसरार आलम की पहल रंग लाई

* छह लाख की जनसंख्या के लिए थी सिर्फ एक जेट मशीन
* अब बढ़ाई गई मशीनों की संख्या
अमरावती/दि.15-शहर की बढ़ती जनसंख्या और डगमगाती सफाई व्यवस्था को लेकर उठती चर्चा के बीच अब अमरावती मनपा की ओर से एक राहत भरी खबर सामने आई है. पश्चिमी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता शेख इसरार आलम की लगातार मांग के बाद अब अमरावती मनपा को महाराष्ट्र शासन से दो नई जेट मशीनें प्राप्त हुई हैं.
शहर की कुल आबादी साढ़े छह लाख से अधिक हो चुकी है, और केंद्र सरकार द्वारा अमरावती को स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल करने की बात की जा रही है. लेकिन शहर की साफ-सफाई व्यवस्था खासतौर पर पश्चिम क्षेत्र में बेहद दयनीय स्थिति में थी. गटर और नालियों के बार-बार ब्लॉक होने की शिकायतें आम थीं. शेख इसरार आलम इस समस्या को पिछले कई दिनों से मनपा प्रशासन के समक्ष उठा रहे थे. जमील कॉलोनी प्रभाग की नालियों के ब्लॉक होने पर जब उन्होंने मनपा विभाग से संपर्क किया तो उन्हें यह जानकर हैरानी हुई थी कि पूरे शहर के लिए सिर्फ एक ही जेट मशीन उपलब्ध है. शिकायत के बाद मशीन मिलने में आठ से दस दिन का इंतजार करना पड़ता है. इस गंभीर मुद्दे को लेकर शेख इसरार आलम ने तत्कालीन मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे से मुलाकात कर शहर की बढ़ती जनसंख्या और सफाई व्यवस्था की बदहाली का मुद्दा उठाया था और मांग की कि जेट मशीनों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि जनता को समय पर राहत मिल सके. उनकी इस मांग पर संज्ञान लेते हुए मनपा प्रशासन ने महाराष्ट्र शासन को प्रस्ताव भेजा, जिसे शासन ने गंभीरता से स्वीकार किया और दो नई जेट मशीनें अमरावती मनपा को प्रदान कीं.
शेख इसरार आलम और उनकी टीम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मनपा प्रशासन और महाराष्ट्र शासन का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि अब शिकायत के अगले ही दिन संबंधित क्षेत्रों में जेट मशीन भेजी जा रही है, जिससे नागरिकों को बड़ी राहत मिल रही है. इस जनहित कार्य के लिए शेख इसरार आलम की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है.





