14 तहसील के गांवों में स्वच्छता का किया जाएगा निरीक्षण

स्वच्छ भारत मिशन

* स्वच्छ और सुंदर गांव को मिलेगा पुरस्कार
अमरावती/दि.4-केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण 2025 पहल के तहत 14 तहसीलों के सभी गांवों में स्वच्छता निरीक्षण किया जाएगा. यह निरीक्षण केंद्र सरकार की तीसरे पक्ष की टीमों द्वारा 839 ग्राम पंचायतों के क्षेत्रों में स्वच्छता निरीक्षण और स्वच्छता सुविधाओं के भौतिक निरीक्षण के लिए किया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्र के 1650 गांवों का इसमें समावेश है. स्वच्छ भारत मिशन गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाएगा. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ओडीएफ मॉडल पडताल के रूप में घोषित किए गए गांवों में स्वच्छता बनाए रखना आवश्यक है. यह देखना आवश्यक है कि क्या गांव स्तर पर किए गए कार्य उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले और पर्याप्त हैं. इन सभी कार्यों की निगरानी के लिए एक वेबसाइट उपलब्ध कराई गई है. व्यक्तिगत और सार्वजनिक स्तर पर किए गए कार्यों की जानकारी यहां दर्ज की जा सकती है.
* केंद्रीय टीम द्वारा किया जाएगा निरीक्षण
इस पहल के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र पुरस्कृत योजना के तहत गांवों का सर्वेक्षण किया जाएगा. इसमें घरेलू स्तर पर सर्वेक्षण, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन और गाद आदि का निरीक्षण टीम द्वारा किया जाएगा.
* गांव होंगे स्वच्छ और सुंदर
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत गांवों में स्वच्छता सुविधाओं की उपलब्धता, घनकचरा प्रबंधन, सीवेज प्रबंधन की जांच की जाएगी तथा व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक स्वच्छता आदतों को बढावा दिया जाएगा. इससे गांव स्वच्छ एवं सुंदर बनेंगे.
* लाखों के पुरस्कार, कौन होगा विजेता?
अच्छा प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों को राज्य, विभागीय एवं जिला स्तरीय पुरस्कार दिए जाते हैं. जिला स्तर पर 50 लाख, 25 लाख और 10 लाख रुपये तक के पुरस्कार जीते जा सकते हैं. विभागीय, जिला और तालुका स्तर पर भी पुरस्कार दिए जाते हैं.
गांवों में निरीक्षण का मुख्य फोकस गांव में निर्माण किए गए घनकचरा, केंद्र के उपयोग और स्वच्छता के प्रति जागरूकता पर रहेगा. प्लास्टिक, गीले और सूखे कचरे के उचित वर्गीकरण और कारोबार के बारे में जानकारी प्राप्त की गई.
15 अगस्त तक जांच
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 15 जून से 14 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. जिसमें गांवों में स्वच्छता का आकलन किया जाएगा. ओडीएल मॉडल पडताल में गांव का डेटा देखा जाएगा. स्व-मूल्यांकन के बाद निरीक्षण किया जाएगा. इसमें परिवारों, स्कूलों, आंगनवाडी, ग्राम पंचायतों, बाजारों, सार्वजनिक शौचालयों, स्वास्थ्य सुविधाओं और तीर्थ स्थलों की सफाई का निरीक्षण शामिल होगा.
इसके लिए केंद्र सरकार ने एक टीम बनाई है.
अभियान में भाग लें
जिले की 14 तहसीलों की 843 ग्राम पंचायतों ने स्वच्छ भारत अभियान में भाग लेने, गांव में सरकारी नियमों के अनुसार काम तेजी से होना जरूरी है. इसके लिए गांव के कार्यकर्ताओं को अधिक समय देना चाहिए और प्रयास करना चाहिए कि गांव को स्वच्छता में अधिक पुरस्कार मिलें.
-संजय खारकर, डिप्टी सीईओ

Back to top button