ड्यूटी के दौरान क्लर्क की हार्ट अटैक से मौत
संभागीय राजस्व आयुक्तालय की घटना

अमरावती /दि.2 – संभागीय राजस्व आयुक्तालय के भूसुधार विभाग में क्लर्क के रूप में कार्यरत अमोल सालुंखे (38) को सोमवार दोपहर ड्यूटी के दौरान अचानक दिल का दौरा पडने से निधन हो गया. घटना दोपहर करीब 12.30 बजे की बताई जाती हैें. मूल रूप से जलगांव निवासी अमोल सालुंखे अपने कार्यालय मेें ही अचानक बेहोश होकर गिर पडे सहकर्मियों ने उन्हेे तत्काल झेनीथ अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरोे ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके परिवार में पत्नी, 3 वर्षीय एक सुपूत्री और 7 माह का पूत्र हैं. सहकार्मियोें और विभाग मेे घटना को लेकर शोक व्याप्त हैं.





