बिल्डींग पर चढकर वीरुगीरी करना पडा भारी
उस युवक के खिलाफ एक युवती की शिकायत पर मामला दर्ज

अमरावती/दि.30 – गत रोज गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित पांच मंजिला इमारत पर चढकर एक युवक ने वहां से कूदकर मर जाने की धमकी देते हुए वीरुगीरी करने का प्रयास किया था. जो अब उस पर ही भारी पडता दिखाई दे रहा है. क्योंकि वेदांत अशोक गतफणे (24, कांडविल, तह. चांदुर बाजार) नामक उस युवक के खिलाफ एक युवती द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
इस संदर्भ में 21 वर्षीय युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वेदांत गतफणे ने उसे विगत 23 सितंबर को पंचवटी चौक परिसर में मिलने के लिए बुलाया था, तो वह अपनी बहन के साथ वेदांत से मिलने पहुंची थी, जहां पर वेदांत दुपहिया पर सवार होकर पहुंचा और उसने उसके साथ गालिगलौच करने के साथ ही उसे थप्पड भी मारा. जिसके बाद वह अपने घर लौट आई और उसने वेदांत के मोबाइल नंबर को ब्लॉक भी कर दिया. लेकिन इसके बाद वेदांत ने उक्त युवती के परिजनों एवं संपर्क में रहनेवाले लोगों को फोन करते हुए उक्त युवती के चरित्र को लेकर गलत बाते करनी शुरु की. साथ ही उक्त युवती की बहन को युवती के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डालने व उसके परिचित लोगों को भेजने की धमकी भी दी. जिससे तंग आकर उक्त युवती ने वेदांत के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने की सोची, तो इसका पता चलते ही वेदांत उक्त युवती के रिहायशी क्षेत्र में स्थित पांच मंजिला इमारत पर चढकर वहां से कूद जाने और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. साथ ही इस समय वेदांत ने उक्त युवती के चरित्र को लेकर सभी के सामने अनापशनाप बाते भी कही.
इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 79, 74, 78, 351 (2) (3) व 352 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की.





