माधान व सोनोरी गांव में बादल फटा
अचानक ही शुरु हुई झमाझम बारिश

* दिनभर चलता रहा बारिश का दौर
* पांच फीट तक जलजमाव, पूरा गांव पानी में डूबा
* लोगबाग जान बचाने घरों की छतों पर पहुंचे
* कपास व सोयाबीन की फसल बर्बाद
* राहत व बचावकार्य जारी, प्रशासन अलर्ट पर
अमरावती/दि.16 – जिले की चांदुर बाजार तहसील में आज बारिश ने जबरदस्त हाहाकार मचाया और बादल फटनेवाली स्थिति बन गई. लगातार बारिश के चलते गांव में बडे पैमाने पर जलजमाव वाले हालात है तथा लोगों के घरों सहित खेत-खलिहानों में पानी भर चुका है. ऐसे में गांव में रहनेवाले लोगबाग अपनी जान बचाने के लिए पक्के मकानों की छतों पर चले गए है. वहीं चांदुर बाजार से सोनोरी मार्ग का पुल पानी में डूब गया है. ऐसे में वाहन चालक अपनी जान को जोखिम में डालते हुए वहां से अपने वाहन निकालते हुए देखे जा रहा है. जहां माधान गांव की सडक ने नदी का रुप ले लिया है. वहीं सोनोरी गांव का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है. ऐसे में प्रशासन की ओर से सतर्कता का अलर्ट जारी किया गया है. अचानक हुई इस जबरदस्त बारिश के चलते कपास, सोयाबीन व तुअर की फसले पानी में डूब गई है तथा खेती-किसानी का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. माधान गांव की यह खबर प्राप्त होते ही जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया तथा जिला आपत्ति व्यवस्थापन पथक को राहत एवं बचाव कार्य के लिए काम पर लगाया गया.
जानकारी के मुताबिक जिले के चांदूरबाजार तहसील में कल दिनभर के दौरान लगातार हुई बारिश ने हाहाकार मचा दिया. भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया और कई गांवों का संपर्क टूट गया. चांदूरबाजार से सोनेरी मार्ग पर बने पुल पर पानी भर गया, जहां से वाहन चालक जान जोखिम में डालकर वाहन निकालते दिखाई दिए. वहीं सोनेरी गांव का संपर्क पूरी तरह से कट गया था. ऐसे में हालात को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता का अलर्ट जारी किया.
हमारे संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक माधान गांव की सड़क ने नदी का रूप धारण कर लिया और कई घरों में पानी घुस गया, जिससे जीवनावश्यक वस्तुएं और अनाज बर्बाद हो गए. साथ ही साथ कई लोगों को जान बचाने के लिए ऊँचे मकानों की छतों पर शरण लेनी पडी. वहीं बाढ और बारिश का पानी खेत-खलिहानों में जा घुसा. जिससे कपास, सोयाबीन व अरहर (तुअर) की फसलें पानी में डूबकर बर्बाद हो गई और किसानों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा.
चांदुर बाजार तहसील में गत रोज बारिश द्वारा हाहाकार मचाए जाने की खबर मिलते ही जिला प्रशासन ने आपदा व्यवस्थापन विभाग के पथकों को तुरंत ही काम पर लगाया तथा बारिश व बाढ प्रभावित गांवों में राहत व बचावकार्य तुरंत शुरु किया गया.





