बुलढाणा में बादल फटा, 6 गांवों में खेतीबाडी बर्बाद

बुलढाणा/दि.22 – बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा, देऊलगांव राजा, मेहकर, लोणार व चिखली तहसीले अतिवृष्टिसदृष्य बारिश के लिहाज से हॉटस्पॉट बन चुके है. वहीं आज 22 सितंबर को बुलढाणा तहसील के पाडली सहित कई गांवों में बादल फटने जैसी बारिश हुई और करीब डेढ घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के चलते 6 गांवों में सैकडों हेक्टेअर खेतों में बारिश का पानी जमा हो गया. साथ ही पैनगंगा नदी सहित तहसील से होकर बहनेवाले सभी नदी-नालों में जबरदस्त बाढ आ गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह बुलढाणा तहसील के पाडली, गिरडा, चौथा, अटकल, गुम्मी व इजलापुर गांव में बादल फटने सदृष्य बारिश हुई. करीब डेढ घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के चलते संबंधित क्षेत्रों में हर ओर जलजमाव हो गया तथा खेत-खलिहानों में बाढ व बारिश का पानी जमा हो जाने के चलते कटाई के लिए तैयार उडद व सोयाबीन सहित मक्के की फसल का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ. राजस्व प्रशासन द्वारा बाढ व बारिश के चलते हुए नुकसान का जायजा लेते हुए पंचनामे की कार्रवाई पूरी की जा रही है.

Back to top button