सीएम देवेंद्र फडणवीस को इस वर्ष का ‘डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति पुरस्कार’
27 को जयंती उत्सव के मुख्य समारोह में होंगे सम्मानित

* पत्र परिषद में हर्षवर्धन देशमुख ने दी जानकारी
अमरावती/दि.12-श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्वारा दिया जाने वाला इस वर्ष का ‘डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति पुरस्कार 2025’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उनके राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों के लिए प्रदान किया जाएगा. इस पुरस्कार का स्वरूप पांच लाख रुपये नकद, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, शॉल और श्रीफल हैं. यह पुरस्कार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उपाख्या भाऊसाहेब देशमुख की 127वीं जयंती समारोह के मुख्य कार्यक्रम में 27 दिसंबर को प्रदान किया जाएगा और उन्होंने समारोह में उपस्थित होकर पुरस्कार स्वीकारने की सहमति दी है, यह जानकारी श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने आज पत्र-परिषद में दी.
जयंती महोत्सव के संदर्भ में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, जयंती महोत्सव का मुख्य समारोह श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के भव्य प्रांगण में आयोजित किया जाएगा. राज्य के राजस्व मंत्री एवं अमरावती जिले के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, शालेय शिक्षा राज्य पंकज भोयर, राज्यसभा सदस्य सांसद डॉ. अनिल बोंडे, अमरावती के सांसद बलवंत वानखडे, विधान परिषद सदस्य विधायक संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके, विधायक प्रताप अडसड, विधायक रणधीर सावरकर समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. जयंती समारोह के मुख्य कार्यक्रम के दौरान विदर्भ की उत्कृष्ट महिला किसान को सांसद शरद चंद्र पवार द्वारा दी गई दान निधि से ‘शारदाबाई पवार उत्कृष्ट महिला किसान पुरस्कार 2025’ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा दी गई दान निधि से ‘स्व. शरद जोशी उत्कृष्ट पुरुष किसान पुरस्कार’ प्रदान किया जाएगा. यह दोनों पुरस्कारों में 1,11,111 रुपये (एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये) नकद, एक स्मृति चिन्ह और एक प्रमाण पत्र शामिल हैं. चयन समिति जल्द ही इन दोनो कृषि पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा करेगी.
इस समारोह में श्रीमती विमलाबाई देशमुख (चिकित्सा शिक्षा) छात्रवृत्ति, क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले (कृषि शिक्षा) छात्रवृत्ति और कस्तूरबा कन्या शाला की कक्षा 10 की खेल छात्रा भक्ति गजानन चौधरी को भी खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए ‘डॉ. पंजाबराव देशमुख क्रीडा रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा. शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख की जयंती विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई जा रही है. डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय की ओर से 18 से 27 दिसंबर तक निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर ‘जयपुर फुट’ का आयोजन किया जा रहा है. इसी प्रकार श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय में 25 को आंबा परिषद 2025 आयोजित की है. इस परिषद का उद्घाटन राज्य के कृषि मंत्री दत्तात्रय भरणे के हाथों होगा. श्री शिवाजी शिक्षणा संस्था की पहली शाला श्री शिवाजी हाईस्कूल मेन ब्रांच, अमरावती का इसवर्ष शताब्दी महोत्सव होकर इस महोत्सव का उद्घाटन 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे किया जाएगा. इस महोत्सव में विधायक संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व विधायक प्रा.बी.टी.देशमुख, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा संचालक महेश पालकर उपस्थित रहेंगे. डॉ. पंजाबराव देशमुख जयंती उत्सव निमित्त चित्रकला प्रदर्शनी तथा पुष्प प्रदर्शनी का भी आयोजन किया है, यह जानकारी शिवाजी शिक्षण संस्था के पदाधिकारियों ने पत्र परिषद में दी. इस समय संस्था के उपाध्यक्ष एड. गजाननराव पुंडकर, एड. जे.वी.पाटिल पुसदेकर, केशवराव मेतकर, दिलीपबाबू इंगोले, कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री हेमंत कालमेघ, प्राचार्य केशवराव गावंडे, प्रा. सुभाषराव बनसोड, संस्था के सचिव डॉ. वि.गो.ठाकरे, स्वीकृत सदस्य प्राचार्य डॉ. अंबादास कुलट, विजय ठोकल, डॉ. पी.एस.वायाल, डॉ. अमोल महल्ले उपस्थित थे. 25 को अमरावती में चर्चासत्र
स्वतंत्र भारत के प्रथम कृषिमंत्री और महान शिक्षातज्ञ डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख की 127 वीं जयंती निमित्त श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती की ओर से स्थानीय संस्था के श्री शिवाजी उद्यान विद्या महाविद्यालय, रामपुरी कैम्प में एक दिवसीय राज्यस्तरीय चर्चासत्र का आयोजन किया है. चर्चा सत्र में अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध आम फसल तज्ञ डॉ. राम गुंजाटे, राजगोंडा पाटिल, डॉ. दत्तप्रसाद वासकर, डॉ. संजय पाटिल, डॉ. ज्ञानेश्वर पाटिल, सुमंत लाड, डॉ. सुधीर भोंगले व नितिन पाटिल मार्गदर्शन करेंगे.





