सीएम फडणवीस नेदे दिए निर्देश

गायकवाड पर पुलिस करें कार्रवाई

* कैन्टीन चालक को पीटा था
मुंबई/ दि. 11 – विधायक निवास के भोजनालय में बासी और घटिया भोजन परोसने का आरोप कर कर्मचारी से मारपीट करनेवाले शिवसेना शिंदे गट विधायक संजय गायकवाड पर कार्रवाई करने के निर्देश मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दिए. गृह मंत्री की हैसियत से फडणवीस ने कहा कि पुलिस ने बिल्कुल इस मामले में जांच और कार्रवाई करनी चाहिए. किसी की शिकायत की आवश्यकता नहीं है. संगीन मामला है तो पुलिस कार्रवाई करेगी. फडणवीस ने यह भी कहा कि कितनी जोर से पीटा, इस पर अपराध का स्वरूप तय होता है.
संजय गायकवाड ने भी अपनी करतूत का खुद ही समर्थन किया था. कहा था कि उनका मार्ग गलत हो सकता है. किंतु उन्हें किए का पछतावा नहीं है. शिवसेना विधायक ने कहा कि उन्होंने मारपीट की. इसके कारण ही घटिया खाद्य सामग्री सप्लाय करनेवाले कैन्टीन पर कार्रवाई हुई. मैंने सिर्फ थोडी मारपीट की है. यह अदखलपात्र अर्थात एनसी अपराध हो सकता है. बडा संगीन मामला नहीं है. मुझे भी कानून की जानकारी है. गायकवाड ने कहा कि वे इस विषय पर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें जानकारी देंगे. उन्हें मैं दोषी लगता हूं तो जो सजा देंगे. वह भोगने के लिए तैयार हूं.

Back to top button