सीएम फडणवीस के हाथों बीडीडी चॉल वासियों को दी गई नए घरों की चाबियां
चाबी वितरण के समय सीएम फडणवीस ने साझा किए पुराने अनुभव

मुंबई/दि.14 – मुंबई के वरली स्थित बीडीडी चॉल के निवासियों को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों उनके नए घरों की चाबियां वितरित की गई. इस अवसर पर सीएम फडणवीस ने कहा कि, बीडीडी चॉल ने आजादी के आंदोलन सहित कई सामाजिक व राजनीतिक आंदोलनों को देखा है. साथ ही इस परिसर में कई मान्यवरों का निवास भी रहा. जिनके नेतृत्व को यहीं से एक नया आयाम मिला और इसी बीडीडी चॉल से कई अलग-अलग विचार भी प्रभावित हुए. ऐसे में भले ही आज इस चॉल का काफी सारा हिस्सा ढह गया है. लेकिन इस चॉल की दीवारों के पीछे कई अलग-अलग तरह की कहानियां दर्ज है. साथ ही साथ इस चॉल में कई परिवारों के आनंद व दुख वाले क्षण भी रहे और यहां पर तीन से चार पीढियों के रह रहे कई लोगों ने अपने जीवन में उल्लेखनीय प्रगति भी की. ऐसे में बीडीडी चॉल को मुंबई के सामाजिक व आर्थिक परिवर्तन का जीवंत उदाहरण कहा जा सकता है.
इसके साथ ही सीएम फडणवीस ने यह भी याद किया कि, भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे ने ही बीडीडी चॉल में रहनेवाले पुलिस कर्मियों को उनका अधिकारपूर्ण घर मिलने हेतु मोर्चा निकाला था. साथ ही खुद उन्होंने ने भी बीडीडी चॉल के प्रांगण में एक सभा को संबोधित करते हुए चॉल में रहनेवाले कई लोगों के घरों पर भेंट दी थी. उस समय इस चॉल की स्थिति झोपडपट्टी से भी बुरी थी. ऐसे में आज उन्हें इस बात की खुशी है कि, जिस चॉल वासियों के लिए उन्होंने कभी मांग उठाकर आंदोलन किए थे, आज उन्हीं मांगों को अपने हाथों से पूरा करने का मौका भी उन्हें प्राप्त हुआ है. साथ ही सीएम फडणवीस ने यह भी कहा कि, बीडीडी चॉल का पुनर्विकास उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता में शामिल रहा.





