अमरावती आते ही अपने ननीहाल पहुंचे सीएम फडणवीस

अमरावती/दि.30- आज अपने व्यस्ततम दौरे के तहत अमरावती पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमरावती विमानतल पर आगमन पश्चात हुए स्वागत सत्कार के बाद सीधे बालाजी प्लॉट परिसर स्थित अपने ननीहाल को भेंट दी तथा अपना ननीहाल रहनेवाले कलोती परिवार के साथ करीब एक घंटा बिताते हुए चाय-पानी व नाश्ते का आनंद लिया. इस समय सीएम फडणवीस के मामा सीए चंद्रकांत कलोती व ममेरे भाई एड. रोहित व राहुल कलोती सहित कलोती परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे तथा सभी लोग सीएम फडणवीस को अपने बीच पाकर बेहद हर्षित व आनंदीत दिखाई दे रहे थे. इस समय सीएम फडणवीस ने परिवार के छोटे सदस्य अहान रोहित कलोती को बडे प्यार से अपने पास बिठाते हुए उसका लाड-दुलार भी किया.





