कर्जमाफी का अधिकार सीएम को, जल्द होगा ठोस निर्णय
कृषिमंत्री कोकाटे ने स्पष्ट की भूमिका, किसानों से कर्ज अदा करने का किया आवाहन

अहिल्या नगर /दि.23- राज्य के किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर राज्य के कृषिमंत्री माणिकराव कोकाटे ने अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए कहा कि, कर्जमाफी का पूरा अधिकारी मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस के पास है और कर्जमाफी पर सीएम फडणवीस के विचारों पर जल्द अमल किया जाएगा. साथ ही साथ कृषिमंत्री कोकाटे ने किसानों से आवाहन किया कि, कर्जमाफी की अधिकारिक घोषणा होने तक किसानों द्वारा अपने बकाया कर्ज की अदायगी जरुर की जानी चाहिए.
बता दें कि, विधानसभा चुनाव से पहले महायुति ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कृषि कर्जमाफी का आश्वासन दिया था. लेकिन सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्ववाली सरकार ने सत्ता में आने के 6 माह बाद भी कर्जमाफी को लेकर कोई ठोस घोषणा नहीं की है. जिसके चलते किसानों में सरकार के खिलाफ जबरदस्त नाराजी देखी जा रही है. वहीं अब कृषिमंत्री कोकाटे के बयान को लेकर भी अच्छी-खासी चर्चा चल रही है.
कोपरगांव में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कृषिमंत्री कोकाटे ने किसान कर्जमाफी सहित खेती-किसानी तथा राज्य के राजनीतिक हालात पर भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि, बोगस बीज व नकली कीटनाशकों के संदर्भ में मिलनेवाली शिकायतों पर त्वरीत कडी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कोकाटे ने बताया कि, अगले पांच वर्षों के दौरान राज्य सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में 25 हजार करोड रुपयों का निवेश किया जाएगा. जिसका किसानों को निश्चित तौर पर फायदा होगा.





