सीएम अगले गुरुवार अमरावती में
कई कार्यक्रमों का नियोजन

* बीजेपी कार्यकर्ता अपबीट
अमरावती /दि.24- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अगले गुरुवार 30 अक्तूबर को अमरावती पधार रहे हैं. उनके हस्ते पूर्व राज्यपाल रा. सू. गवई के स्मारक का लोकार्पण होनेवाला है. उसी प्रकार वे जिले की प्रसिद्ध नागरी सहकारी बैंक अभिनंदन अर्बन बैंक की कैम्प रोड स्थित इमारत के विधिवत लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. यह समारोह होटल ग्रैंड महफिल में आयोजित होने की जानकारी है. सीएम के आगमन की प्रशासन स्तर पर तैयारी हो रही है. अगले सप्ताह निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा भी हो सकती है.
उल्लेखनीय है कि, 30 अक्तूबर को दिवंगत नेता रा. सू. गवई की जयंती होने से उसी दिन गवई स्मारक का लोकार्पण का कार्यक्रम रखे जाने पर अधिकांश लोग सहमत है. ऐसे में सीएम फडणवीस स्वयं उक्त भवन लोकार्पण के लिए आ सकते हैं. उनके साथ जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और अन्य नेता गण आने की संभावना है. बीजेपी के स्थानीय पदाधिकारी मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर उत्सुक है. अति शीघ्र निकाय चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने की संभावना के बीच मुख्यमंत्री का अमरावती आना यहां के कार्यकर्ताओं में उत्साह बढानेवाला सिद्ध हो सकता है, तथापि बीजेपी के पदाधिकारी सीएम के दौरे को लेकर अभी कुछ नहीं कह रहे. एक पदाधिकारी ने कहा कि, मुख्यमंत्री का दौरा एक दिन पहले भी तय हो सकता है.





