कल अमरावती में पहली बार सीएम का रोड शो
सुबह 11 बजे से 3 घंटे तक शहर में रोड शो करेंगे सीएम फडणवीस

* नियोजन के लिए भाजपा पदाधिकारियों की आज ग्रैंड महफिल में हुई बैठक
अमरावती/दि.3- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महापालिका चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के फेवर में प्रचार हेतु कल दोपहर 1 बजे से शहर के प्रमुख मार्गों पर रोड शो करनेवाले है. विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती शहर के इतिहास में महानगर पालिका के चुनाव हेतु अपनी पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार करने पहली बार किसी मुख्यमंत्री का रोड शो होने जा रहा है. जिसके चलते सीएम फडणवीस के इस दौरे को लेकर शहर भाजपा के पदाधिकारियों सहित मनपा के चुनावी मैदान में रहनेवाले भाजपा पदाधिकारियों में जबरदस्त उत्सुकता और उत्साह का वातावरण है. जिसके चलते आज शहर भाजपा की ओर से स्थानीय होटल ग्रैंड महफिल में सीएम फडणवीस के रोड शो की तैयारियों का नियोजन करने हेतु बैठक बुलाई गई.
भाजपा द्वारा मनपा के चुनाव हेतु निर्वाचन निरीक्षक नियुक्त जलगांव जामोद के विधायक संजय कुटे, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, प्रदेश पदाधिकारी किरण पातुरकर, जयंत डेहनकर, सुनील खराटे, तुषार भारतीय, ललित समदुरकर, प्रा. डॉ. संजय तीरथकर, मीना पाठक व नितिन गुडधे पाटिल की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित इस नियोजन बैठक में भाजपा के सभी स्थानीय पदाधिकारियों सहित मनपा चुनाव हेतु पार्टी के सभी अधिकृत प्रत्याशियों की उपस्थिति रही. जिन्हें पार्टी के मंचासीन पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए कल होने जा रहे सीएम फडणवीस के रोड शो के संदर्भ में जानकारी देने के साथ ही पूर्व तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए.
इस समय बताया गया कि, सीएम देवेंद्र फडणवीस का रोड शो कल रविवार 4 जनवरी को सुबह 11 बजे पंचवटी चौराहे से शुरु होगा और यह प्रचार रैली शेगांव नाका, नया कॉटन मार्केट, चौधरी चौक, होटल आदर्श, जयस्तंभ चौक, श्याम चौक, राजकमल चौक, गांधी चौक, शिलांगण रोड, न्यू बियाणी चौक होते हुए साईनगर परिसर स्थित साई मंदिर पहुंचेगी. जहां पर इस रोड शो का समारोहपूर्वक समापन किया जाएगा. चूंकि रविवार को साप्ताहिक अवकाश का दिन रहने के चलते सीएम फडणवीस के रोड शो में समाज के विभिन्न घटकों से वास्ता रखनेवाले नागरिकों की जबरदस्त भीड उमडने की पूरी संभावना है. इस बात के मद्देनजर सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन से सहयोग लेते हुए तमाम आवश्यक इंतजाम किए जाने की जानकारी भी शहर भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा दी गई है.
* इस प्रकार होगा रोड शो का रूट
बीजेपी सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कल रविवार 4 जनवरी को दोपहर एक बजे से दौरा निश्चित हो गया है. महापालिका चुनाव का प्रचार करने सीएम फडणवीस खुले वाहन से रोड शो करेंगे. यह रोड शो पंचवटी चौक से शेगांव नाका चौक, वहां से शहरी क्षेत्र में मुडकर होटल आदर्श चौधरी चौक के पास से जयस्तंभ- राजकमल चौक-गांधी चौक- भुतेश्वर चौक- रवि नगर-व्यंकटेश लॉन- साई मंदिर लगभग 12 किमी का मुख्यमंत्री का रोड शो रहने की संभावना है. रोड शो में हजारों लोगों के उमडने की संभावना भी बीजेपी सूत्रों ने व्यक्त की है.
* पुलिस प्रशासन अलर्ट
मुख्यमंत्री के अपने तरह के पहले रोड शो को देखते हुए सीपी राकेश ओला सहित आला अधिकारियों ने सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया है. अनेक थाना क्षेत्र से रोड शो गुजरनेवाला है. अत: सभी डीसीपी, एसीपी और थानेदारों को बुलाकर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि सीपी ओला ने आज ही विभिन्न क्षेत्रों का स्वयं मुआयना कर कुछ स्थान विशेष पर सशस्त्र बल मुस्तैद करने के निर्देश दिए हैं. खुफिया को भी अलर्ट किया गया है. कल ही एमआईएम के सांसद असदूद्दीन ओवैसी की भी दोपहर 4 बजे बाद अॅकेडमिक स्कूल वलगांव रोड के मैदान पर जनसभा होने जा रही है. जिससे चुनाव प्रचार के पहले ही दिन अमरावती में राजनीति के दो धुरंधर रहने से प्रचार की जोेरदार माहौल बनेगा.





