सहकारिता के कारण ही महाराष्ट्र में बढे उद्योग धंधे, समृध्दि

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना

* अभिनंदन बैंक की ‘अभिनंदन हाईट्स’ का भव्य लोकार्पण
* बैंक और भवन की बडी प्रशंसा
* कडे स्पर्धा के दौर में सहकारिता ने सामान्य लोगों का दिया साथ
अमरावती/दि.30- सहकारिता क्षेत्र में नियम कानूनों का पालन करते हुए समृध्दि बढाई जा सकती है. महाराष्ट्र और गुजरात इसके बडे उदाहरण बने हैं. सहकारिता आंदोलन के कारण दोनों प्रांतो में उद्योग धंधे बढने के साथ सामान्य लोगों का बडे प्रमाण में आर्थिक विकास हुआ है. यह प्रतिपादन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज दोपहर सांस्कृतिक भवन में किया. वे अभिनंदन अर्बन को- ऑप. बैंक लि. के भवन ‘अभिनंदन हाईट्स’ के लोकार्पण समारोह में बतौर उद्घाटक बोल रहे थे.
मंच पर प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. पंकज भोयर, विधायक सुलभा खोडके, विधायक रवि राणा, भारतीय जैन संगठन के संस्थापक शांतिलाल मुथा, बैंक के संस्थापक हुकुमचंद डागा, बैंक अध्यक्ष एड. विजय बोथरा, व्यवस्थापन बोर्ड अध्यक्ष सुदर्शन गांग, बांधकाम समिति सभापति नवीन चोरडिया, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र बरडिया और संचालक मंडल के सदस्य विराजमान थे. मुख्यमंत्री ने बैंक भवन का फीता काटकर उद्घाटन करने के साथ सांस्कृतिक भवन में उसके शिलालेख का भी अनावरण किया. भवन के विधिवत उद्घाटन की घोषणा सीएम फडणवीस ने की.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि सहकारिता के लाभ और प्रभाव को ध्यान में रखते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में पहली बार सहकारिता मंत्रालय की न केवल स्थापना की अपितु इस क्षेत्र के लिए सर्वाधिक सहायता, सर्वाधिक योजनाएं क्रियान्वित की. पहले देश में 5-7 राज्यों में ही सहकारिता मूवमेंट थी. जिसे देश के अन्य प्रांतों में भी विस्तार दिया गया है. लोगों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन सहकारिता के जरिए हो रहा है. सरकारी बैंकें भी आज कार्पोरेट बैंकों से आगे बढकर कोर बैंकिंग सेवाएं दे रही है. आर्थिक सुधारों के दौर में सहकारी बैंकों के विलीन हो जाने का डर लोगों की सहभागिता और इस क्षेत्र पर विश्वास के कारण ही दूर हुआ. बल्कि आज सहकारी बैंकों ने कमाल कर दिखाया है. उसी का मूर्तिमंत उदाहरण अभिनंदन बैंक दिखाई पड रही है. अभिनंदन बैंक में डिपॉजिट आपका पैसा सुरक्षित रहनेवाला है, इन शब्दों में सीएम ने तारीफ की तो समस्त सभागार तालियों से गूंज उठा था.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने 12 मिनट के नपेतुले संबोधन में बहुत स्पष्ट कहा कि सहकारी बैंक में सामान्य लोग प्रवेश करने से नहीं डरते. उन्हें विश्वास होता है कि यहां हमारे अपने लोग है जो हमे आदर सम्मान देंगे और बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराएंगे. सीएम ने कहां कि बदलते दौर में अभिनंदन बैंक का कामकाज पारदर्शी और रिजर्व बैंक के मापदंडो के अनुरूप है तभी तो इसका एनपीए केवल 0.14 प्रतिशत है. यह बैंक की मजबूती को दर्शाता है.
निभाए हैं सामाजिक दायित्व
प्रस्तावना रखते हुए एड. विजय बोथरा ने बैंक की प्रगति पुस्तक सभागार में रखी और मुख्यमंत्री तथा सहकार राज्य मंत्री को बताया कि बैंक अपने सामाजिक सरोकार भी निभाती आई है. बैंक को शाखाएं खोलने के लिए रिजर्व बैंक की अलग से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि एफएसडब्ल्यू श्रेणी में है. बैंक को राज्य शासन और राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से अलंकृत किए जाने का उल्लेख कर एड. बोथरा ने बताया कि पहले दिन से बैंक ए श्रेणी में बनी हुई है. समारोह में संचालक मंडल के सभी सदस्य राजेंद्र भंसाली, राजेंद्र सिंघई, कंवरीलाल ओस्तवाल, किशोर बोकरिया, सुनील सरोदे, शंकर शिंदे, सरला भंसाली, किरण जैन, बैेेंक के अधिकारी शिवाजी देठे, अनिल उगले और शहर के गणमान्य बडी संख्या में और उत्साह से उपस्थित थे. उनमें विधायक राजेश वानखडे, विधायक प्रवीण तायडे, विधायक उमेश यावलकर, पूर्व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, सीए चंद्रकांत कलोती, सीए राजेश चांडक, पदम देवडा, संजय चोपडा, संजय मुणोत, सुरेश जैन, राजेश मित्तल, रंजन महाजन, प्रदीप जैन, रितेश भंसाली, परेश भंसाली, सिमेश श्रॉफ, किशोर गट्टाणी, प्रमोद बंब, अनिल जैन, कोमल बोथरा, सिध्दार्थ बोथरा, राजेश जैन, सारंग राउत, ओमप्रकाश नावंदर, जयंत वानखडे, कमलकिशोर मालानी, लप्पीसेठ जाजोदिया, राजन आडतिया, अभिनंदन पेंढारी, घनश्याम वर्मा, मनीष सकलेचा, प्रवीण लोहिया, बीजेपी जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख, सुनील खराटे, शीतल लुनावत, पंकज शर्मा, राकेश अग्रवाल, गणेश जैन, संजय जैन, संजय कटारिया, परेश शाह, चेतन कोटेचा आदि अनेक का समावेश रहा. संचालन प्राजक्ता चौधरी वानखडे ने किया. आभार प्रदर्शन सीए श्रेणीक बोथरा ने किया.
* जब फडणवीस ने मांगी बोथरा से टिप्स
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बैंक के सतत 21 वर्षों से निर्विरोध अध्यक्ष एड. विजय बोथरा का खास उल्लेख कर लगातार सत्ता में बने रहने की टिप्स देने का अनुरोध किया. तुरंत उन्होंंने स्पष्ट कर दिया कि उन्हें 21 वर्षों तक सीएम बने नहीं रहना है. वे तो सिर्फ यह चाहते हैं कि प्रत्येक पांच वर्ष बाद चुनाव का सामना करना पडता है, ऐसे में लगातार विजय कैसे प्राप्त की जा सकती है. उनकी इस बात पर सभागार हंसी से गूंज उठा था.
* सीएम कोष में 5.51 लाख दिए
इस समय मुख्यमंत्री सहायता कोष में बैंक की ओर से 5 लाख 51 हजार का धनादेश बैंक के संचालक एड. गौरव लुनावत, भारत प्रकाश खजांची, शिवाजी देठे, डॉ. सुरेंद्र बरडिया, अरूण कडू ने सीएम फडणवीस को सौंपा.
* डागा का सत्कार विशेष
समारोह में मौजूद बैंक के 90 वर्षीय संस्थापक हुकुमचंद डागा का मुख्यमंत्री फडणवीस के हस्ते शाल-श्रीफल देकर विशेष सत्कार किया गया. अपने संबोधन में भी सीएम ने डागा जी के योगदान का गौरवपूर्ण उल्लेख किया. मुख्यमंत्री ने लक्ष्मी- गणपति, सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया. विधायक सुलभा खोडके और अध्यक्ष विजय बोथरा ने एक साथ ज्योत प्रज्वलित की.

Back to top button