जिले में शीतलहर, पारा 10 डिग्री पर पहुंचा

अमरावती/दि.13-जिले में पिछले 8 दिनों से शितलहर शुरू हैं यह परिस्थिति 19 दिसंबर तक कायम रहनेवाली हैं जिले का तापमान 9.6 से 10.6 डिग्री सेल्सियस तक स्थिर हो गया हैं. जिले का तापमान 10.6 डिग्री तक निचे आने से पूरा दिन ठंड महसूस होने लगी हैं. सुबह से ठंड बढने से सुबह 10 बजे तक कोई बाहर निकलता नजर नहीं आता. आगामी 8 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान स्थिर रहने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया हैं
पिछले 6 दिनों से तापमान में लगातार गिरावट आ रही हैं. इसके पूर्व बदरिले बारिश के मौसम के कारण अचानक ठंड गायब हो गई थी. पश्चात अब ठंड बढना शुरू हो गया है. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस तक आ जाने से ठंड बढ गई हैं. ठंड बढने से नागरिक गरम कपडे पहनकर ही घर के बाहर निकलते नजर आ रहे हैं.
* नदी-नालों के तट पर ठंड अधिक
खेत , तालाब, कुएं, नदी के तट पर ठंड अधिक महसूस हो रही हैं. यहां सुबह और रात को काफी ठंड महसूस होती है. इस कारण खेतों में अलाव कर किसान बैठे नजर आते हैं. ऐसी स्थिति कायम रही तो तुअर की फसल पर परिणाम होने की संभावना किसानों ने व्यक्त की हैं.





