उजम्बा वाडी में सखियों के छोटी तीज के सामूहिक उजवने

राजस्थानी हितकारक महिला मंडल का उपक्रम

* सखियों ने लिया स्वादिष्ट प्रसाद का लाभ
अमरावती/दि.28 -सावन माह में तीज का विशेष महत्व होता है. इस माह में छोटी-बडीं कई तीज आती है. लेकिन हरियाली अमावस्या पर आने वाली तीज का सावन माह में विशेष महत्व होता है. राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की ओर से रविवार को छोटी तीज के सामूहिक उजवने किेए गए. जिसमें 20 सखियों ने सहभागी होकर उजवने करवाए.
स्थानीय अंबापेठ स्थित उजम्बावाडी में रविवार दोपहर 12 बजे राजस्थानी हितकारक महिला मंडल द्वारा सर्वप्रथम महिलाओं को छोटी तीज का महत्व समझाया गया. पश्चात पारंपारिक राजस्थानी वेशभूषा में उपस्थित सखियों ने रील्स बनाकर इस उत्सव की अपने तरीके से जानकारी दी. कार्यक्रम मेंं चांदनी सोमानी, चंचल जैन, सोनिया मंडलेचा, रेखा चांडक, ज्योति बोहरा, डॉ. सोैम्या राठी, श्रेया काबरा, सलोनी कालानी, हर्षा लाहोटी, वीणा सोमानी, मिनल सोमानी, श्वेता लढ्ढा खुशी राठी, रूचि मंत्री, प्रतीक्षा काबरा, तृप्ति राठी, कीर्ति खंडेलवाल, आरती राठी, विजया राठी, सलोनी कालानी के सामूहिक उजवने किए गए. हमेशा की तरह इस बार भी महिला मंडल की ओर से 18 उजवने के साथ 2 उजवने नि:शुल्क किए गए. साथ ही सभी को उजवने स्वरूप नारियल व अन्य भेंट वस्तुएं दी गई.
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा रही. उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित दर्ज कर महिला मंडल द्वारा आयोजित इस छोटी तीज उत्सव की भूरि-भूरि प्रशंसा की. साथ ही सभी को छोटी तीज की बधाइयां दी. इसके अलावा कार्यक्रम में राजस्थानी हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड, माहेश्वरी पंचायत के सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री, उपाध्यक्ष सुरेश साबू की विशेष उपस्थित रही. सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना कर महिला का अभिनंदन किया.
इन सखियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की अध्यक्षा उर्मिला कलंत्री, राधिका अट्टल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर शीतल सोमानी, बरखा अग्रवाल, छाया लाहोटी, हेमा भट्टड, कविता भट्टड, कीर्ति खंडेलवाल, सुशीला गांधी, मंजू शर्मा, कोमल राठी, मनीषा चांडक, यशिता चोैबे, श्रुति पुरोहित, विद्या करवा, मिनाक्षी राठी ने कार्यक्रम को सफल बनाने अथक परिश्रम किए सामूहिक उजवने में उर्मिला लाहोटी, सूरज लाहोटी, वैशाली सोनी, रेखा सोनी, ऐश्वर्या साराडा, विनायक सारडा, प्रेमा लाहोटी, नेहा लाहोटी, पूजा लाहोटी, कांता लाहोटी, सरीता सोमाणी, शीतल रॉय, उषा मंत्री, रोशनी राठी, संतोष राठी, प्रियंका सोनी, निकिता करवा, मयुरी राठी, सुनीता मंत्री, किरण मुंधडा, ज्योति पटेरिया, रमा सोनी, नीता मुंधडा, हेमा मालानी, सुनीता लढ्ढा, कल्पना राठी, सोनीली बूब, प्रीति बाहेती, कविता बाहेती, शोभा गांधी, शोभा डागा, ज्योति बोरा, ज्योति छांगाणी, गुंजा व्यास, अंजली छांगाणी, विजया बोरा, गीता बोरा, योगिता गनेडीवाल, दिशा छांगाणी, राजवर्धन पुरोहित, रमा व्यास, संध्या त्रिवेदी, अलका त्रिवेदी, आकांशा त्रिवेदी, मेघा त्रिवेदी, वर्षा त्रिवेदी, मंजुश्री लढ्ढा, संगीता बजाज, ममता राठी, माधवी बजाज, भाग्यश्री राठी, दीपा गट्टाणी ज्योति राठी, आशा मालानी, प्रवीणा मालपानी, खुशी राठी, शीतल, उमंग, अनीता, पुष्पक राठी, अक्षया गोलछा, कांता सोमाणी, वीणा सोमाणी, मीनल सोमाणी, पूजा गोयनका, राधिका गोयनका, विद्या करवा, ज्योति गोयनका, शिल्पा मुधडा, श्रीलेखा खंडेलवाल, मीना डागा, चंदा चांडक, ममता गोयनका, प्रतीक्षा काबरा, शांति मुंधडा, प्रिया मुंधडा, आकांक्षा चरपे, निशा कासट, रीता जैन, कोमल ठाकरे, शोभा हेडा, महेंद्र काबरा, पीयुष ठाकरे, आशीष मुंधडा, माया राठी, सपना राठी, रंजना राठी, शालिनी राठी, विजया राठी, प्रभा राठी, मंगला राठी, डॉ. स्नेहल भुतडा, हेमा लढ्ढा, रजनी लढ्ढा अरूणा लढ्ढा, सुनीता लढ्ढा शीतल लढ्ढा लतिका राठी, रश्मि नावंदर के साथ बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही.

 

Back to top button