सामूहीक प्रयासो से गंतव्य तक पहुचने मे मदत मिलती है.
नारायणराव अतकारी का प्रतिपादन

* विद्यार्थी ओैर पुलिस समाज बंधु का सत्कार समारोह
* बावने कुनबी समाज मंडल का आयोजन
धामनगांव रेलवे / दि.4 – सामूहिक प्रयासो से गंतव्य तक पहुचने में जिस प्रकार से मदत मिलती है उसी प्रकार सामूहिक रूप से अभ्यासिका के माध्यम से स्पार्धा परिक्षा देने वाले विद्यार्थियो को निश्चित रूप से सफलता मिलेगी जिसमें गांव- गावं में अभ्यासिका स्थापित करे और महिला सक्षमीकरण करने वाले महिला मंडल के माध्यम से प्रयास करना आवश्यक है ऐसा प्रतिपादन नारायणराव अतकारी ने किया वे तहसील बावने कुनबी समाज मंडल द्वारा आयोजित विद्यार्थी और पुलिस समाज बंधुओं के सत्कार समारोह में बोल रहे थे.
स्थानीय लोया भवन में रविवार 29 जून को सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था समारोह कि अध्यक्षता पांडुरंग चवडे ने कि तथा उद्घाटन एकनाथराव आगाशे ने किया इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में भगवंतराव ईश्वरकर, घनश्याम मुलवंडे, रेणुका सपाटे, विजया भगोले, मनोहर गोडबोले, शरद बेदुरकर, रमेश तिजारे, देवीदास खराबे, सुभाष लुटे उपस्थित थे.
इस अवसर पर तहसील में कार्यरत पुलिस समाज बंधुओं का सत्कार किया गया और 10 वीं में उत्तीर्ण 26 तथा 12 वीं में उत्तीर्ण 32 विद्यार्थियो को भेट वस्तु प्रदान कर अभिनंदन किया गया जिसमें कक्षा 10 वी ंकी श्रृती कुकडे, शेंदुरजना, भक्ती उताणे पिंपलखुटा, जितेश सपाटे अंजनवती, को सम्मानित किया गया वही 12वीं आर्ट शाखा की आचंल ठवकर ढाकुलगांव, विज्ञान शाखा की अनुश्री मुटकूरे पिंपलखुटा, तथा वाणिज्य शाखा की रेवती बेदुरकर पिंपलखुटा ने सर्वाधिक अंक अर्जित करने पर उसे सम्मानित किया गया.
उसी प्रकार गायत्री बांते, (एमएससी 4 थी मेरिट), डॉ अमर कडव (एमएस) और डॉ.आकाश शेलोकर, (बीएएमएस) की उपलब्धि पर उपस्थित मान्यवरों के हस्ते विशेष सत्कार किया गया कार्यक्रम का संचालन जयश्री फटे जलगांव मंगरूल व हर्षा धोटे शेंदुरजना ने किया तथा प्रास्ताविक मंडल अध्यक्ष प्रवीण बांते ने रखा कार्यक्रम में तहसील के समाज बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.





