सामूहिक गजानन महाराज विजय ग्रंथ महापारायण संपन्न

प्रा. डॉ. गिरीश नंदकिशोर डागा परिवार का आयोजन

अमरावती/दि.28 – स्थानीय शारदा नगर निवासी डॉ. प्रा. गिरीश नंदकिशोर डागा के निवास स्थान पर डागा कोचिंग द्वारा श्री गजानन महाराज विजय ग्रंथ अखंड पारायण का आयोजन किया गया. मुखोगत पारायण वाचक कु. शुभदा मेटकर की सुमधुर वाणी के साथ पारायण में 41 भक्तों ने सहभाग लिया. सुबह 7:30 बजे श्री के प्रतिमा का नंदकिशोर डागा परिवार द्वारा विधि विधान से पूजन कर भक्त मंडली ने भजन गाकर पारायण की शुरुआत की.
पारायण वाचन में नैना पटेल, बेबी ताई ताथोड़, पुष्पा वाकोडे, मीना कुकडे, प्राजक्ता कुकडे, स्मिता बोरेकर, सुशीला काले, सुरेखा वानखडे, हीरा तीवाटने, गौरव तीवाटने, अनुष्का वानखेडे, संस्कृति मावले, कांता रोहने, स्नेहा मरोडकर, स्नेहा रायचुरा, मालूताई चव्हाण, रंजना वाटणकर, भूमिका साहू, सोनाली वेरूलकर, सुलोचना सगने, सोनाली धांडे, कुमुद मेटकर, मीना मेटकर, विद्या चिखलकर, कांता ढवले, अनुराधा देशमुख, शितल करवा, पुष्पा ताठोड, माधुरी कदम, आरती नानवट, मंगला नानवट, कृतिका तलवेकर, दुर्गा वानखडे, शीला वाटाणे, आशाताई रडके, गौरी राठी, नंदा वरघट, ज्योती जाधव, शारदा कोल्हे, मीना ढवले, अश्विनी कोल्हे, कुसुम बोबडे, सुरेखा मोरे, संगीता राठी, आरती शिंदे, प्रेमिला राठी ने हिस्सा लिया. इस समय शकुंतला डागा और वनिता डागा ने पारायण में सहभागी भक्तों को हल्दी कुमकुम लगाकर छोटीसी भेट वस्तु प्रदान की.
इस आयोजन के तहत सुबह 7:30 बजे श्री के प्रतिमा का डागा परिवार द्वारा विधि विधान से पूजन कर, भक्त मंडली ने भजन गाकर पारायण की शुरुआत की. दोपहर 3:00 बजे पारायण पश्चात भक्तों द्वारा गजाननबाबा की बावन्नी गाकर महाआरती संपन्न हुई. आरती के बाद सभी भक्तों ने प्रसाद का लाभ लिया. आनंदमय वातावरण में दर्शन हेतु विधायक सुलभा खोडके, विधायक संजय खोडके सहित महेंद्र भूतड़ा, अशोक जाजू, कमलकिशोर मालानी, सुरेशचंद्र करवा, गजानन मारोड़कर, प्रा. सीताराम राठी, वर्तक सर, डॉ. नीता होनराव, राजकुमार टवानी, राजीव मोहता, प्रेमकिशोर डागा, सरिता डागा, प्रवीण करवा, पीयूष निबजिया, डॉ. शैला नीबजिया, रायचूरा सर, कल्पेश भट्टड़, प्रदीप जैन, बालगोविंद राठी, जगदीश जायसवाल, ज्योति करवा, अमिता जायसवाल, आनंद देशमुख, नीलेश लोखंडे आदी के साथ ही बडी संख्या में भक्तों ने दर्शन का लाभ लिया. इस आयोजन को सफल बनाने में पुर्वेश डागा, ज्योति करवा, नैना पटेल, रोशनी मेहरे, मंथन देशमुख, सर्वेश भुजाडे, संगीता राठी का योगदान रहा. इन सभी सेवाभावियो का वनिता गिरीश डागा ने आभार व्यक्त किया.

Back to top button