कार और दुपहिया के बीच भिडंत, दो की मौत
दर्यापुर में हादसा, मृतक मुर्तिजापुर तहसील के रहनेवाले

* इस भीषण दुर्घटना में दुपहिया के हुए दो तुकडे
अमरावती/दि.3 – जिले के दर्यापुर शहर के मुर्तिजापुर रोड पर तेज रफ्तार से दौड रही कार ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण सडक दुर्घटना में दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. रविवार 2 नवंबर की शाम 6.45 बजे के दौरान यह दुर्घटना हुई. दोनों मृतक मुर्तिजापुर तहसील के रहनेवाले है.
जानकारी के मुताबिक हादसे में मृतक युवकों के नाम मुर्तिजापुर तहसील के जांभा खुर्द निवासी गौतम अण्णा मोहोड (37) और कैलाश एकनाथ पेठकर (42) है. दोनों मृतक बांधकाम मजदूर थे. दर्यापुर से काम निपटाकर गौतम और कैलास दुपहिया क्रमांक एमएच 28/ एफ 5301 पर सवार होकर गांव की तरफ लौट रहे थे. इस दौरान दर्यापुर- मुर्तिजापुर मार्ग के स्वाद होटल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एमएच 40/ डीई 1209 ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण दुर्घटना में दुपहिया सवार गौतम मोहोड और कैलाश पेठकर के सीर पर गंभीर चोटे आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही दर्यापुर पुलिस घटनास्थल पहुंच गई. पुलिस ने पंचनामा कर दोनों के शव पोटमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल पहुंचा दिए. इस भीषण हादसे में दुपहिया के परखच्चे उड गए. दर्यापुर पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त कार और दुपहिया जब्त कर ली है. हादसे के बाद कार चालक और कार में सवार अन्य लोग फरार हो गए है.





