ट्रक की दुपहिया को टक्कर
युवक की मौत

अकोला/दि.११- मुर्तिजापुर तहसील के माना पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले जामठी फाटे के पास राष्ट्रीय महामार्ग पर उमा नदी पुल के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक ने दुपहिया को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में सतीश रघुनाथ सुलताने नामक युवक की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार अमरावती निवासी सतीश सुलताने यह अपनी दुपहिया नंबर एमएच-२७ केएल- 8227 से अमरावती होते हुए मुर्तिजापुर आ रहा था. इस बीच पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक नंबर एमएच 48सी 8649 ने युवक की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही माना पुलिस थाने के उपनिरीक्ष्ज्ञक घनश्याम पाटिल व उनके सहयोगी के अलावा वंदेमातरम आपदा पथक घटनास्थल पहुंचा. आपदा दल की सहायता से मृत युवक का शव लक्ष्मीबाई देशमुख उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मामले की जांच थानेदार कैलास भगत के मार्गदर्शन में माना पुलिस कर रही है.





