पुलिस वाहन के साथ भिडंत, गोवंश तस्कर का ट्रक के साथ भागने का प्रयास
एलसीबी ने ट्रक पकडा, 38 गोवंश को दिया जीवनदान

अमरावती /दि.15 – अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा ने गोवंश तस्करी करनेवाले पर कार्रवाई कर 38 गोवंश को जीवनदान दिया. यह मवेशी निर्दयता से ट्रक में ठूसकर कटाई के लिए ले जाए जा रहे थे. कार्रवाई के दौरान गोवंश तस्कर के ट्रक ने पुलिस वाहन को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया. लेकिन एलसीबी के दल ने पिछा कर ट्रक पकड लिया. यह कार्रवाई रविवार 14 सितंबर को की गई. पुलिस ने नागपुर के यशोधरा नगर निवासी अमीर अली दाउद अली (29), मो रिजवान मो मुश्तफा (40) को गिरफ्तार कर लिया है. इस ट्रक में 4 लाख रुपए मूल्य के 38 गोवंश और 15 लाख रुपए का ट्रक ऐसे कुल 19 लाख रुपए का माल जब्त किया है.
ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक विशाल रोकडे के दल ने 14 सितंबर को यह कार्रवाई की. रोकडे के नेतृत्व में एलसीबी के दल को मिली जानकारी के आधार पर इस ट्रक को पकडने के लिए नांदगांव खंडेश्वर से अमरावती मार्ग के चोर माहुली गांव के पास नाकाबंदी की गई थी. उस समय पुलिस ने नांदगांव से अमरावती की तरफ आनेवाले एक संदिग्ध 10 चक्कोंवाले ट्रक को रोकने का प्रयास किया. लेकिन चालक ने पुलिस के वाहन को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया. उस समय एलसीबी के दल ने उसका पिछा कर ट्रक रोककर गोवंश को सकुशल बाहर निकाला. पश्चात ट्रक लोणी पुलिस के कब्जे में दिया. यह कार्रवाई पीएसआई रोकडे केे साथ संतोष तेलंग, दिपक पाल, राजेश कासोटे, दीपक पाटिल, मारोती वैद्य व किशोर सुने ने की.





