समादेशक विक्रम साली ने किया माउंट एवरेस्ट फतह
हनुमान अखाडे की हेल्प लाइन से जुडे हैं एसआरपीएफ कमांंडंट

अमरावती/ दि. 15 – एसआरपीएफ कमांडंट बल गट क्रमांक 14 के समादेशक विक्रम साली ने हाल ही में 10 दिनों का कठिन पर्वतारोहण करते हुए माउंट एवरेस्ट जैसा शिखर फतह किया है. बेस कैम्प 5340 मीटर उंचाई पर स्थित है. उनके माउंट एवरेस्ट फतह करने पर हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल ने प्रसन्नता व्यक्त की है. कुश्ती विभाग प्रमुख प्रा. डॉ. संजय तीरथकर और मलखांब विभाग कोषाध्यक्ष प्रा. संतोष इंगोले ने विक्रम साली का भव्य सत्कार किया.
अनेक कीर्तिमान गढे
डॉ. संजय तीरथकर ने बताया कि विक्रम साली का हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल से नाता रहा है. मंडल की हेल्प लाइन के वे प्रमुख सभासद रहे हैं. उन्होंने बताया कि छात्र जीवन से ही रोमांच से भरपूर कामों में विक्रम साली आगे रहे हैं. पुलिस फोर्स जॉइन करने के बाद विक्रम साली ने नाम के अनुरूप अनेक ‘विक्रम ’बनाए हैं. फिर वह साइकिलिंग हो या कुश्ती, एडवेंचर स्पोर्ट या ट्रैकिंग. डॉ. तीरथकर के अनुसार समाज में सदभाव बनाए रखने में भी विक्रम साली का योगदान है.
विक्रम साली को माउंट एवरेस्ट शिखर सर करने पर हव्याप्रम के सचिव पद्मश्री प्रभाकर वैद्य, डॉ. माधुरी चेंडके, श्रीकांत चेंडके, एड. प्रशांत देशपांडे, प्रा. रवीन्द्र खांडेकर हाजी रम्मू सेठ, हाजी मुश्ताक बिल्डर ने बधाई व शुभकामनाएं दी. उल्लेखनीय है कि विक्रम साली ने मात्र 10 दिनों में एवरेस्ट कर दिया.





