शाहपुर परिसर के नागरिकों का सराहनीय उपक्रम
डेंगू के प्रादुर्भाव की रोक थाम को लेकर परिसर में किया छिडकाव

अंजनगांव सुर्जी प्रतिनिधि/दि.१३ – अंजनगांव तहसील क्षेत्र में ५०० से भी अधिक डेंगू के मरीज पाए गए. किंतु संबंधित प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की उपाय योजना नहीं की गई. तहसील अंतर्गत आने वाले शाहपुर परिसर के नागरिकों ने उपाय योजना के तहत परिसर में औषधी का छिडकाव कर आदर्श निर्माण किया है.
अंजनगांव में डेंगू के उपचार की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण मरीजों को उपचार के लिए परतवाडा या फिर आकोट के निजी अस्पतालों में जाना पडता है. जिससे नागरिक त्रस्त हो चुके है. परिसर के नागरिकों द्वारा आखिरकार निर्णय लेकर अपने-अपने घरो के सामने की नालियां स्वच्छ की गई, व औषधी का छिडकाव जमे हुए पानी पर किया गया. छिडकाव अभियंता अविनाश डब्बे के मार्गदर्शन में गजानन कराले, नंदकिशोर पाटील, श्याम ताडे, अजय तेलंगरे ने किया.






