मनपा शाला क्रमांक 3 परिसर में पहुंची आयुक्त
सौम्या शर्मा चांडक ने ली शिकायत की तत्काल दखल

* एकडमिक स्कूल के पास कचरा डालना बंद करें
अमरावती/ दि. 8– महापालिका शाला क्रमांक 3 एकेडमिक स्कूल और शहरी नागरी महिला दवाखाना परिसर में कूडाकर्कट का ढेर लगाना बंद करने की शिकायत प्राप्त होते ही आयुक्त व प्रशासक सौम्या शर्मा चांडक आज सबेेरे मौके पर पहुंची. उन्होंने गंदगी का आलम देख स्वच्छता और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई. तुरंत सफाई करने और आइंदा वहां बिल्कुल कचरा न डालने देने के स्पष्ट निर्देश आयुक्त ने दिए. उन्होंने मोहम्मद जाकीर की दोनों शालाओं के 400 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य खतरे में होने की शिकायत को तत्परता से एवं गंभीरता से लिया.
इस समय स्वच्छता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, मोहम्मद जाकीर अब्दुल मजीद, सुलताना परवीन, मोहम्मद कामील, नियाज मंसूरी, अब्दुल वासीद (हीरो टेलर), इलियास खान, अब्दुल जमील, मोहम्मद मुजम्मिल, मोहम्मद मुस्तकीन और परिसर के लोग बडी संख्या में मौजूद थे. आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने संपूर्ण परिसर का भरी बरसात में निरीक्षण कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए. इस क्षेत्र की गंदगी और अन्य समस्याओं के बारे में मोहम्मद जाकीर ने सांसद बलवंत वानखडे, जिलाधीश, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष को भी शिकायत भेजी है. तत्काल उचित कार्रवाई की अपेक्षा उन्होंने व्यक्त की है.





