विसर्जन स्थलों का आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने किया निरीक्षण

छत्री व वडाली तालाब सहित शहर में 23 स्थानों पर कृत्रिम तालाब तैयार

अमरावती/दि.2 – अमरावती महानगरपालिका आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने आज गणेश विसर्जन की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने वडाली परिसर के प्रथमेश तालाब व छत्री तालाब इन प्रमुख विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. आयुक्त ने विसर्जन स्थलों पर की गई स्वच्छता व्यवस्था, रोशनी, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि इस बार शहर में कुल 23 कृत्रिम तालाब तैयार किए गए हैं ताकि नागरिक पर्यावरण-अनुकूल तरीके से गणेश मूर्तियों का विसर्जन कर सकें.
महानगरपालिका की ओर से स्वच्छता दल, पुलिस व होमगार्ड, सीसीटीवी निगरानी, चिकित्सा दल, अग्निशमन दल और आपदा प्रबंधन पथक तैनात किए गए हैं. भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष योजना बनाई गई है, वहीं विसर्जन स्थलों पर बैरिकेडिंग, मंच, प्रकाश व्यवस्था और सहायता केंद्रों की भी व्यवस्था की गई है.
आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने नागरिकों से अपील की कि वे प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों का उपयोग न करें, मिट्टी की मूर्तियों को अपनाएँ और कृत्रिम तालाबों में ही विसर्जन करें. उन्होंने कहा-गणेशोत्सव श्रद्धा, संस्कृति और एकता का पर्व है. इसे मनाते समय हमें पर्यावरण का विशेष ध्यान रखना चाहिए. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, डॉ. अजय जाधव, नितीन बोबडे, अग्निशमन प्रमुख लक्ष्मण पावडे सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button