आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने लिया अंबा माई का आशीर्वाद

अमरावती– घटस्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि पर्व उपलक्ष्य मनपा आयुक्त और प्रशासक सौम्या शर्मा चांडक अंबादेवी के दर्शनार्थ पहुंची. संस्थान की ओर से सचिव रवीन्द्र कर्वे, सुरेंद्र बुरंगे, एड. राजेन्द्र पांडे, डॉ. जयंत पांढरीकर आदि ने आयुक्त महोदया का स्वागत व सत्कार किया.





