आयुक्त सौम्या शर्मा ने हव्याप्र मंडल को दी सदिच्छा भेंट

पौधारोपण, विद्यार्थी संवाद और परिसर का किया निरीक्षण

अमरावती/दि.18 – मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने गुरुवार 17 जुलाई को श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल को सदिच्छा भेंट दी. इस दौरान उन्होंने पौधरोपण, छात्रों से संवाद किया तथा संस्था के परिसर का निरीक्षण करते हुए उपक्रमों की सराहना की. सर्वप्रथम आयुक्त सौम्या शर्मा के हाथों पौधारोपण किया. उन्होंने पर्यावरण संवर्धन का संदेश देते हुए छात्रों में पर्यावरण संबंधी जागरूकता निर्माण की. इस अवसर पर मंडल की सचिव प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके, प्रा. रवींद्र खांडेकर, डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले, डॉ. संजय तिरथकर, प्रा. राजेश महात्मे, प्रा. राजेश इंगले आदि मान्यवर उपस्थित थे. पौधारोपण के पश्चात स्व. सोमेश्वर पुसतकर सभागृह में हुए कार्यक्रम में आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक का शॉल व पौधा देकर सम्मान किया गया. इस अवसर पर आयुक्त सौम्या शर्मा ने छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें केवल शैक्षणिक प्रगति हीं नहीं बल्कि शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास का भी महत्व बताया तथा अनुशासन, आत्मविश्वास और देशभक्ति का जज्बा निर्माण करने का आह्वान किया.

Back to top button