स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित मतगणना केंद्र का आयुक्त सौम्या शर्मा ने किया निरीक्षण

सातों झोन के चुनाव निर्णय अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अमरावती/दि.6 – मनपा के आगामी चुनाव की मतगणना प्रक्रिया को सुरक्षित, पारदर्शी और नियमबद्ध ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन पूरी तरह सज्ज है. यह स्पष्ट करते हुए चुनाव अधिकारी एवं अमरावती महानगरपालिका आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने मंगलवार सुबह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थापित मतगणना केंद्र का सातों झोन के चुनाव निर्णय अधिकारियों के साथ सघन निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने मतगणना केंद्र में की गई समस्त व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया. मतगणना के लिए आवश्यक भौतिक व्यवस्थाएं, मतगणना टेबलों की रूपरेखा, अधिकारी एवं कर्मचारियों की तैनाती, सुरक्षा प्रबंध, प्रवेश एवं निकास मार्ग, सीसीटीवी निगरानी, विद्युत व अग्नि सुरक्षा व्यवस्था, साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों में की जाने वाली कार्यवाही की विस्तृत जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की.
* किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो – आयुक्त
आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया अत्यंत संवेदनशील होती है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही या त्रुटि की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिए.
* समीक्षा बैठक में समय प्रबंधन और समन्वय पर चर्चा
निरीक्षण के उपरांत स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सभी चुनाव निर्णय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में मतगणना प्रक्रिया के विभिन्न चरण, समय प्रबंधन, विभागीय समन्वय, सूचना संप्रेषण व्यवस्था तथा शिकायत निवारण प्रणाली पर विस्तार से चर्चा की गई. आयुक्त सौम्या शर्मा ने निर्देश दिए कि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और विश्वसनीय तरीके से संपन्न होनी चाहिए. इसके लिए पुलिस प्रशासन के साथ प्रभावी समन्वय रखने, किसी भी अनुचित घटना को रोकने तथा मीडिया एवं उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए.
* मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण
प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि मतगणना प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, उपायुक्त योगेश पिठे, उपायुक्त दादाराव डोलारकर, सातों झोन के चुनाव निर्णय अधिकारी, सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रमुख, तथा महानगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button