शीघ्र और पारदर्शी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करें

युवा विद्यार्थी एसो. ने जिप साईओ सहित जनप्रतिनिधियों को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि. 25 – शिक्षा क्षेत्र भविष्य तय करने वाली शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शीघ्र और पारदर्शी तरीके से लागु करने की मांग का ज्ञापन युवा विद्यार्थी एसोसिएशन द्वारा जिला परिषद साईओे सहित जिले के विधायकों को सौंपा
ज्ञापन सौंपते हुए पदाधिकारियों ने कहां कि, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पुराने संच मान्यता के आधार पर तत्काल शुरू की जाए,‘ एक व्यक्ति (पद): एक बिदु’ इस सिद्धांत के अनुसार प्रक्रिया चले, ताकि सभी पात्र उम्मीदवारों को समान अवसर मिल सके साथ ही पवित्र पोर्टल पर हुई पिछली गलतियों की पुनरावृत्ति न करते हुए भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी, प्रभावी और निर्धारित समय सीमा में पूरी की जाए, यह मांगे सखी गई.
संगठन द्वारा प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षणाधिकारी, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा, सहायक अपर आयुक्त आदिवासी विकास विभाग तथा जनप्रितिनिध विधायक सुलभा खोडके, संजय खोडके राजेश वानखेडे को ज्ञापन की प्रति सौंपी गई. विधायक संजय खोडके ने शिक्षक भर्ती से संबधित मांगो पर विस्तृत चर्चा कर इस विषय में आगे को कार्यवाही हेतु आगामी शुक्रवार या शनिवार को समय देने का आश्वासन दिया ज्ञापन सौपते समय देवेंद्र जाधव, लीलाधर खेरडे गौरव राउत, निकेश पतोंड, शंतनु पाटिल, जय देशमुख, निखिल नांदने, मोहन आंभोरे, रोशन ढोके, सुयोग झाडे, संदीप वरघट, आर्या बोंडे, प्रिया वावरे, सिताई वानखडे और भारती वागे सहित जिले के अनेक पात्र अभ्यर्थी शामिल थें.

Back to top button