मेलघाट विधानसभा क्षेत्र की प्रलंबित समस्या तत्काल पूर्ण करेें
विधायक पटेल ने वनमंत्री संजय राठोड को भेजा निवेदन

अमरावती/दि.16 – मेलघाट विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न प्रलंबित समस्या को लेकर विधायक राजकुमार पटेल ने वनमंत्री संजय राठोड को निवेदन भेजकर जल्द से जल्द वह समस्या पूर्ण करने की मांग की है.
निवेदन में बताया गया कि टेभरु, खारी, बुटीदा, हिल्डा से भांडूप रास्तों का निर्माण कार्य तथा परतवाडा से चिखलदरा, जामुना नाला से घाटांग, मनभंग गांव फाटा से धामणगांव गढी 3.3 किमी का रास्ता निर्माण और सेमाडोह का वडारा बांध का निर्माण, मेलघाट के पालतू मवेशियों का लिलाव प्रकरण में चौकशी समिति की स्थापना कर पीडित आदिवासी को न्याय देंने की मांग की है.





