16 दिनों में पूर्ण की 4250 किमी की कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल यात्रा
अमरावती के साइक्लिंग एसो. के 3 साइकिल चालकों ने

अमरावती/ दि. 20 – अमरावती साइक्लिंग एसो. के 3 साइकिल चालकों ने केवल 16 दिनों में 4250 किलोमीटर का कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया. अमरावती के तीन साइकिल चालक नितिन अंबारे, मेजर विनोद वानखडेे और मोहन कावरे ने भारत सरकार की फीट इंडिया पहल के तहत सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल रैली में भाग लिया. इस अभियान के लिए पूरे भारत से 150 साइकिल चालकों का चयन किया गया. जिनमें अमरावती साइक्लिंग एसोसिएशन के तीन साइकिल चालक भी शामिल थे.
अभियान की शुरूआत 31 अक्तूबर को कश्मीर से हुई. पूरी यात्रा ठंड, बारिश, गर्मी और उतार -चढाव से भरी रही. सभी राईडर्स दिल्ली और जयपुर होते हुए वडोदरा पहुंचे. सरदार वल्लभाई पटेल की प्रतिमा देखने के बाद कुल 150 सवारों ने कन्याकुमारी से पुणे तक 16 दिन की 4250 किलोमीटर की यात्रा पूरी की. पूरी यात्रा अलग- अलग गांवों में घूमकर सरदार वल्लभभाई पटेल द्बारा अखंड भारत के लिए किए गये महान कायो्र की जानकारी साझा करते हुए बिताई गई. अमरावती के राईडर्स ने यह यात्रा रोजाना 200, 250 और कभी- कभी 300 किलोमीटर साइकिल चलाकर पूरी. ये राईडर्स सुबह 6 बजे से रात 10- 11 बजे तक साइकिल चलाते थे. इन साहसी साइकिल चालकों का अमरावती में फूलमालाओं, पटाखों और ढोल- नगाडों के साथ भव्य स्वागत किया गया. पुलिस उपायुक्त रमेश धुमाल ने गाडगे नगर पुलिस स्टेशन पर सभी साइकिल चालकों को स्वागत किया.
इस स्वागत रैली में अमरावती साइक्लिंग संगठन के सचिव अतुल कलमकर, उपाध्यक्ष संजय मेंडसे, कोषाध्यक्ष पीयूष क्षीरसागर सदस्य, सदस्य राजू देशमुख, प्रवीण जयस्वाल, सचिन पारेख, केशव निकम, महेश गट्टानी, श्रीराम देशपांडे, किशोर शिरभाते, अभिजीत साखरकर, राजू महाजन, दिनेश नरसू, धनराज मेश्राम, दिव्या मेश्राम, नारायण अंबारे, कलावती अंबारे, विजय अंबारे, कविता अंबारे, भारत अंबारे, मेघा अंबारे, जीै.बी. देशमुख, एन.पी. फाटकर, गांजरे, राजपूत काकडे, गुडधे, जीएसटी आफीसर कॉलोनी के महाजन, महाजनताई, टवलारे, वैजयंती टवलारे, सेंट्रल जीएसटी कर्मचारी अधिकारी नाशिक के रायडर गोविंद वानखडे, प्रमोद वानखडे, प्रकाश गवई, पुरूषोत्तम मोरे, मीनाक्षी कावरे, अनुराधा कावरे, अंजली कावरे, धीरज कावरे, शशिकांत मानकर, प्रदीपराव गवलीकर, जयश्री गवलीकर और कई नागरिक उपस्थित थे.





