स्वास्थ्य विभाग में लंबित 31 आश्वासनों पर निर्णायक चर्चा
विधायक रवि राणा ने गंभीर मुद्दों पर कराया ध्यान आकर्षित

अमरावती/दि.9 – महाराष्ट्र विधान भवन बुधवार को विधानसभा आश्वासन समिति के अध्यक्ष विधायक रवि राणा की अध्यक्षता में सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से संबंधित 31 लंबित आश्वासनों पर एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में गंभीर स्वास्थ्य मुद्दों पर गहन चर्चा की गई. अमरावती जिले से जुडे तपोवन स्थित कुष्ठरुग्ण संस्था की सुविधाओं, मरीजों की संख्या और उपचार सुविधाओं की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई. समिति के माध्यम से यह भी जांचा जाएगा कि मरीजों को आवश्यक सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में मिल रही हैं या नहीं.
बैठक में समिति के सदस्य विधायक अमित झनक, विधायक विक्रम सातपुते, विधायक अमोल पाटिल तथा सचिव, संचालक, आयुक्त और जिलाधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में कुपोषण की पृष्ठभूमि पर मेलघाट, अचलपुर, माखोडा (ठाणे) और नंदुरबार में कुपोषण के कारण बच्चों की मृत्यु पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में इस मुद्दे पर भी गंभीर चर्चा हुई. संबंधित क्षेत्र में चिकित्सा अधिकारियों की लापरवाही के मामलों में कुछ डॉक्टरों के विरुद्ध बडे पैमाने पर दंडात्मक कार्रवाई की गई है और भविष्य में ऐसे मामलों में निलंबन एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, यह बात विधायक रवि राणा ने स्पष्ट की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई तथा निर्देश दिए गए. विभिन्न जिलों के सचिव, संचालक और वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे. बैठक में दिए गए सुझावों से स्वास्थ्य व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी और समिति ने अमरावती जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया है.
* कफ सिरप से मौत के मामले में कडी भूमिका
कफ सिरप से हुई मौतों पर संज्ञान लेते हुए, विधायक रवि राणा ने महाराष्ट्र के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में तत्काल सतर्कता और जागरूकता अभियान चलाने के आदेश दिए. उन्होंने निर्देश दिया कि धोखाधडी करने वाली दवा कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और उनके लाइसेंस रद्द किए जाएं.
* गुटखा बिक्री पर संयुक्त कार्रवाई के निर्देश
यह देखा गया कि राज्य में प्रतिबंध के बावजूद गुटखा बेचा जा रहा था, इसलिए एफडीए और पुलिस विभाग को मामले दर्ज करने के स्पष्ट आदेश दिए गए. गुटखा खाने से कैंसर की दर बढ रही है, इसलिए सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, यह चेतावनी विधायक रवि राणा ने दी.





