कल पूर्व विद्यार्थी व शिक्षको का संमेलन
कस्तुराबाई जैन विद्यालय मे आयोजन

शिराला – स्थानीय कस्तुराबाई जैन विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी व शिक्षको के संमेलन का आयोजन कल 18 जनवरी को सुबह 11 बजे से किया जा रहा है. सुबह 11 बजे संमेलन का उद्धाटन किया जाएगा और 11:30 बजे पुर्व विद्यार्थीयो का स्वागत व सत्कार समारोह तथा मान्यवरो द्वारा मार्गदर्शन और दोपहर 1 बजे स्नेह भोजन का आयोजन किया गया है.
संमेलन का उद्घाटन राष्ट्रपती पुरस्कार प्राप्त शिक्षक भगवंत राव भस्मे के हस्ते कीया जायेगा व संमेलन की अध्यक्षता महाराष्ट्र शिक्षण समिती अध्यक्ष मनोज देशमुख करेंगे. इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रुप मे डॉ. सुरेशराव नावंदर, श्रीमती रेखाताई र. देशमुख, उध्ववराव भोवालु, डॉ. दीलीपराव ढेवले, वसंतराव नरंशुकार, लीलाराव मोहोड, बाबुरावजी बोरालकर, सुनिलराव कुकडे, रहिम भाई पठान तथा निमंत्रक पुर्व विद्यार्थी संघ (कस्तुराबाई जैन विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय शिराला) दीपकराव तायवाडे, संजय भोवालु, सुधीर प. देशमुख रवि देशमुख, प्रमोद गोहत्रे, मंगेश कालमेघ, रोशन कापसे, विशाल तायडे, अभिनव काले, निलेश लोणारे, शहजादखा पठान, प्रितम खाडे, नरेश मानकर, निशांन केने उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम मे उपस्थित रहने की अपील मुख्याध्यापक डॉ. सचीन देशमुख व सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी कस्तुराबाई जैन विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय शिराला की ओर से की गई है.





