फडणवीस के जन्मदिन पर रक्तदान कर बधाई

7 जगहों पर बीजेपी मंडलों के आयोजन

* सैकडों यूनिट रक्त संकलन सफल
* वृध्दाश्रम और अस्पतालों में फल व भोजन का भी वितरण
अमरावती/ दि. 22-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के जन्मदिन उपलक्ष्य भारतीय जनता पार्टी अमरावती शहर जिला ने आज सातों मंडलों में रक्तदान शिविर आयोजित कर सैकडों यूनिट रक्त संकलन किया. जिला अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे के कुशल नेतृत्व में आयोजित शिविरों के कारण दोपहर समाचार लिखे जाने तक 200 से अधिक यूनिट ब्लड संकलन हो गया था. जिला सामान्य अस्पताल इर्विन, पीडीएमएमसी और गोडे मेडिकल कॉलेज अस्पताल को रक्त उपलब्ध करवाया गया. जिससे आनेवाले दिनों में होनेवाली सर्जरी और अन्य जरूरतों को रक्त कम नहीं पडेगा.
बीजेपी ने राज्य के कुशल नेतृत्व देवेन्द्र फडणवीस के जन्म दिन का अवसर साधकर अनेक समाजोपयोगी उपक्रम आयोजित किए. जिसमें अस्पताल और वृध्दाश्रमों में फल व भोजन वितरण शामिल है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री फडणवीस के कार्यालय से निर्देश दिए गये हैं. जिसके अनुसार अभिनंदन के पोस्टर बैनर लगाने की बजाय मुख्यमंत्री को जन्मदिवस की बधाई व शुभकामनाए देने समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित करने कहा गया था. शहर जिला अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे और पदाधिकारियों के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन भारी बरसात के बावजूद कामयाब रहा.
भाजपा बडनेरा मंडल का रक्तदान शिविर जूनी बस्ती बडनेरा में अध्यक्ष उमेश नीलगिरे और संयोजक विश्वजीत डुमरे के नेतृत्व में सुबह 9 बजे से हुआ. यहां समाचार लिखे जाने तक 20 यूनिट जमा होने की जानकारी डुमरे ने दी. साईमंडल का रक्तदान शिविर न्यू प्रभात कॉलोनी महावीर नगर में अध्यक्ष भारती गुहे तथा संयोजक सौरभ रत्नपारखी के नेतृत्व में हुआ. अंबा मंडल के मृगेन्द्र मठ के रक्तदान शिविर का संयोजन विदर्भ केसरी रहे प्रा. डॉ. संजय तीरथकर कर रहे हैं. अंबा मंडल के अध्यक्ष मनीष चौबे हैं. यहां दोपहर तक 55 यूनिट रक्त संकलन पीडीएमएमसी की टीम ने कर लिया था. सीएम फडणवीस आज 55 बरस के हो गये हैं. यहां के आयोजन में शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे के साथ प्रा. रवीन्द्र खांडेकर, डॉ. संजय तीरथकर, मिलिंद बांबल, सुनील खराटे, सुनील टाले, सचिन रासने, अंबा मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे, विक्की शर्मा, रवि पारवे, प्रा. रविकांत कोल्हे, महिला अध्यक्ष गंगा खारकर, लवीना हर्षे, रश्मि नावंदर, प्रणित सोनी, विवेक कलोती, विनोद ठोसर, प्रसन्न मार्कंडे, शुभम बांबल, मुन्ना सेवक, सुनील सावरकर, रेखा शेंद्रे, सतीश शेंद्रे आदि की उपस्थिति रही. यहां शिविर को बढिया प्रतिसाद मिला.
विद्यापीठ मंडल का शिविर संताजी जगनाडे महाराज हाल में अध्यक्ष प्रफुल बोके तथा संयोजक दीपा शिरोलकर, स्वामी विवेकानंद मंडल का शिविर शिरभाते मंगल कार्यालय में अध्यक्ष संतोष कावरे तथा संयोजिका अलका सरदार के नेतृत्व में , संत गाडगेबाबा मंडल का शिविर समाधि मंदिर में अध्यक्ष अभिजीत वानखडे तथा संयोजक आकाश दानखेडे के नेतृत्व में रखे गये शिविर में 55 बोतल खून एकत्र किया गया. इस समय डॉ. नितिन धांडे, सुनील काले, सुरेखा लुंगारे, सचिन रासने, ललित समदुरकर, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, किरण महल्ले, अमोल आगरकर, वंदना मडगे, रीता मोकलकर, चंदू बोमरे, सरिता ठाकरे, संगीता तोंडे, दिव्यानी कुठे, अनिता खडतकर, सुरेश गवई, विनोद तांडवाइस, अरूण मोरे, विशाल डहाके, राजू जवंजाल, श्याम पाध्ये, अनूप देशमुख, आकाश जाधव, विद्या देशमुख, संतोष मांडवकर, वैशाली आरोकार, शुभम वाडेकर, पीयूष पाटिल, नीलेश खंडारे, तुलसीदास माने, दीपक कविटकर, मोहन वाकोडे, स्वप्निल भोजने, वेैभव देहकर, योगेन्द्र दहातोंडे, सतीश मोकलकर, शुभम वर्‍हेकर, विजय ठाकरे आदि की उपस्थिति और योगदान रहा. उसी प्रकार कॉटन मार्केट मंडल का रक्तदान सिध्दि विनायक गणपति मंदिर पत्रकार कॉलोनी में अध्यक्ष सचिन नाइक तथा संयोजक राजू राजदेव के मार्गदर्शन में सफल आयोजन किया गया. राजू राजदेव ने बताया कि समाचार लिखे जाने तक 30 यूनिट खून एकत्र कर लिया गया था. शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने शिविरों में अधिकाधिक रक्त संंकलन का आवाहन सफल रहा.

Back to top button