सिंध फोटोग्राफी एवं फिल्मस को बधाई

अमरावती /दि.15 – देवानी परिवार के सिंध फोटोग्राफी एवं फिल्मस के 30 वर्ष पूर्ण हो जाने के उपलक्ष्य नई साजसज्जा का स्टूडियों बनाया गया है. इस नुतनीकरण पर अनेक ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है.
देवानी ने इस प्रतिष्ठान में सिंधी समाज की विवाह रीति, रिवाज अनुरूप समस्त सामग्री मुकुट, बोछनी, औरंगी, कटार, सुरमेदानी, विन्यनी, लबड, जंड्र, छजयू, मटिकयू, वेडी का सामान, कंडला, बाहुटा आदि एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाया है. उसी प्रकार फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी का भी तीन दशकों का अनुभव साथ है. सगाई, जन्मदिन, विवाह प्रसंग को कवर करने में महारत हासील है.





