प्रभाग क्र. 14 जवाहर गेट-बुधवारा में कांग्रेस ने किया क्लीन स्वीप
चारों प्रत्याशियों का पैनल हुआ विजयी, अ-सीट से विलास इंगोले, ब-सीट से सुनीता भेले, क-सीट व ड-सीट से डॉ. संजय शिरभाते जीते

* पूर्व महापौर विलास इंगोले रिकॉर्ड 12,217 वोटों से जीते
* 7,283 वोटों की लीड के साथ सातवीं बार पहुंचे मनपा के सदन में
* सुनीता भेले ने 7,397 वोटों के साथ ही 3,627 वोटों की लीड से जीता चुनाव
* ललिता सुरेश रतावा ने हासिल किए 8,695 वोट, 2,739 की रही लीड
* संजय शिरभाते 5,654 वोट हासिल कर जीते, मात्र 928 वोटों की रही लीड, वोटों के बंटवारे का मिला फायदा
अमरावती/दि.16 – महानगर पालिका के चुनाव में प्रभाग क्र. 14 जवाहर गेट-बुधवारा क्षेत्र में कांग्रेस ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए चारों सीटों पर जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप किया. कांग्रेस के सभी चार प्रत्याशियों ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को निर्णायक बढ़त से पराजित कर पार्टी को क्षेत्र में बड़ी मजबूती दिलाई है. अ-सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व महापौर विलास इंगोले ने रिकॉर्ड 12,217 वोट प्राप्त कर 7,283 वोटों की भारी बढ़त के साथ जीत दर्ज की. यह उनकी लगातार सातवीं जीत है, जिससे वे एक बार फिर मनपा सदन में पहुंचे हैं. उनकी जीत को क्षेत्र में विकास कार्यों और जनसंपर्क की सफलता के रूप में देखा जा रहा है.
इसके अलावा प्रभाग क्र. 14 जवाहर गेट-बुधवारा की ब-सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता भेले ने 7,397 वोट प्राप्त कर 3,627 वोटों की लीड से शानदार जीत हासिल की. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संगीता बुरंगे (3,770) और शिवसेना उबाठा की प्रत्याशी विशाखा हरमकर (3,137) को पीछे छोड़ा. वहीं क-सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ललिता सुरेश रतावा ने 8,725 वोट हासिल कर 2,739 वोटों की बढ़त से जीत दर्ज की. इस सीट पर मुकाबला कड़ा रहा, लेकिन अंततः कांग्रेस को स्पष्ट बढ़त मिली. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी गंगा खारकर को 5,956 तथा राकांपा प्रत्याशी अनिशा चौबे को 1,610 वोट प्राप्त हुए. इसके साथ ही ड-सीट से डॉ. संजय शिरभाते ने 5,645 वोट प्राप्त कर 928 वोटों की मामूली बढ़त से जीत दर्ज की. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान पार्षद विवेक कलोती को 4,726, शिंदे सेना प्रत्याशी राजा खारकर को 2,730, उबाठा प्रत्याशी प्रवीण हरमकर को 2,617 तथा एमआईएम प्रत्याशी सनाउल्ला खान को 2,193 वोट हासिल हुए. जिसके चलते कहा जा सकता है कि, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. संजय शिरभाते को सीधे तौर पर वोटों के बंटवारे का फायदा मिला.
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में जीत के बाद जबरदस्त उत्साह देखा गया. क्षेत्र में मिठाइयां बांटी गईं और समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला. कांग्रेस नेताओं ने इस जीत को जनता के विश्वास और पार्टी की जनहितकारी नीतियों की जीत बताया. वहीं, विपक्षी दलों के लिए यह परिणाम बड़ा झटका माना जा रहा है, विशेषकर भाजपा के लिए, जो इस क्षेत्र में मजबूत दावेदारी कर रही थी. यह जीत महानगर पालिका की आगामी राजनीति में कांग्रेस की स्थिति को और मजबूत करने वाली मानी जा रही है.
* एक बार फिर ‘विक्रमादित्य’ साबित हुए विलास इंगोले
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, मनपा के पहले सदन से सभागृह का हिस्सा रहनेवाले पूर्व महापौर विलास इंगोले ने प्रभाग क्र. 14 जवाहर गेट-बुधवारा का अब तक 6 बार मनपा में प्रतिनिधित्व किया है और वे सातवें सदन के लिए हुए चुनाव में भी दावेदार थे. जिन्होंने लगातार सातवां चुनाव जीतते हुए खुद को एक बार फिर अमरावती मनपा की राजनीति में ‘विक्रमादित्य’ साबित किया है. खास बात यह भी है कि, पूर्व महापौर विलास इंगोले की जीत पर कांग्रेस पार्टी सहित पूरे शहर की निगाहें लगी हुई थी. साथ ही साथ लगभग हर कोई कांग्रेस प्रत्याशी विलास इंगोले की जीत के प्रति आश्वस्त भी था. ऐसे में कहा जा सकता है कि, पूर्व महापौर विलास इंगोले ने रिकॉर्ड रचने के साथ ही खुद पर रहनेवाले विश्वास को भी सच साबित कर दिखाया.





