मनपा चुनाव के लिए कांग्रेस व शिवसेना उबाठा में आघाडी

होटल ग्रैंड महफिल हुई बैठक, कई प्रभागो में तालमेल पर सहमति

अमरावती /दि.29 – अमरावती महानगरपालिका की होने वाली आगामी चुनाव में कांग्रेस व शिवसेना (उबाठा) पार्टियों के बीच गठबंधन कर संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने के उद्देश्य से चर्चा के लिए कल ग्रैंड महफिल होटल में पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख की पहल पर कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलिंद चिमोटे तथा शिवसेना की ओर से पूर्व सांसद अनंत गुढे, सुधीर सूर्यवंशी, महानगर अध्यक्ष पराग गुडधे सहित दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच आधिकारिक चर्चा की गई. पूरे महानगरपालिका क्षेत्र में सरसकट गठबंधन न करते हुए, जिन प्रभागों में प्रभावी उम्मीदवार हैं, उन चुनिंदा स्थानों पर प्रभागवार आपसी समन्वय से उम्मीदवार खड़े करने पर सहमति बनी.
दोनों पार्टियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह चर्चा अत्यंत सकारात्मक रही है. इस बैठक में इस बात को लेकर विशेष तौर पर चर्चा की गई कि, पिछली बार के चुनाव में किस पार्टी के कितने नगरसेवक और कितनी सीटों पर किस पार्टी के कितने प्रत्याशी दूसरे व तीसरे स्थान पर थे. इसके अलावा किस पार्टी का कहां पर अधिक प्रभाग है और कौनसे प्रभाग में किस पार्टी या प्रत्याशी का जनाधार अधिक है. बताया गया कि, चर्चा का विवरण दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के स्तर पर अंतिम कर इस गठबंधन पर मुहर लगाई जाएगी.
अमरावती महानगरपालिका चुनाव आपसी समन्वय से महाविकास आघाड़ी मजबूती से लड़ेगी, ऐसा दोनों पार्टियों के नेताओं ने लड़ने की सहमति देकर स्पष्ट किया है, जिससे अब गठबंधन का आगे का रास्ता सुगम हो गया है.

Back to top button