कांग्रेस उम्मीदवार ने पकडा बोगस मतदाता
पुलिस के चंगुल से फरार, विधायक के पुत्र पर आरोप

बुलढाणा/दि.2-राज्य के 264 नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिए आज मतदान जारी रहते बुलढाणा में बोगस मतदान पर से भारी हंगामा होने की जानकारी सामने आई है. मतदान की शुरूआत होने के बाद केवल डेढ घंटे में ही दो बोगस मतदाता पकड लिए गए. इस कारण शहर का राजनीतिक वातावरण गरमा गया है. एक तरफ अनेक स्थानों पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी तथा दूसरी तरफ मतदाता सूची में गडबडी के कारण मतदाताओं को परेशान होना पड रहा है. ऐसे में बुलढाणा में बोगस मतदान के कारण खलबली मच गई है.
बुलढाणा नगरपालिका चुनाव में प्रभाग क्रमांक 15 के गांधी प्राथमिक शाला के मतदान केेंद्र पर यह मामला घटित हुआ. कोथली के एक व्यक्ति ने वैभव देशमुख नामक दूसरे ही व्यक्ति के नाम से मतदान करने का प्रयास किया. चुनाव अधिकारी की सतर्कता के कारण यह फर्जी मतदान नहीं हो पाया और संबंधित व्यक्ति पकडा गया. पुलिस ने उस व्यक्ति के साथ एक अन्य व्यक्ति को भी बोगस मतदान करने का प्रयास करते समय कब्जे में लिया. बोगस मतदाता को पकडने के बाद कांग्रेस ने बडा आरोप किया है. कोथली, इब्राहिमपूर समेत घाट के नीचे से निजी वाहनों से दो वाहन भरकर लोगों को बोगस मतदान के लिए बुलढाणा लाने का दावा कांग्रेस उम्मीदवार ने किया है. कांग्रेस के उम्मीदवार दत्ता काकास द्बारा किए गए आरोप से इस प्रकरण की गंभीरता बढ गई है. नगर परिषद चुनाव में बुलढाणा शहर में भारी मात्रा में बोगस मतदान हो रहा है. इस गडबडी का वीडियोें सोशल मीडिया पर वायरल होने का दावा उन्होंने किया हैं. यह सभी धांधली प्रशासन की मिली भगत से अथवा अनदेखी से होने का आरोप भी कांग्रेस प्रत्याशी ने किया हैं. इस अवसर पर बोगस मतदान के मुद्दे को लेकर मतदान केंद्र के बाहन जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान बोगस मतदाता पुलिस के चंगुल से भाग गया. शिवसेना विधायक के पुत्र का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें बोगस मतदाता को भगा ले जाने की घटना कैद हुई है. करीबन 10 साल बाद स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव होने से मतदाताओं में उत्सुकता है. ऐसे उत्साहपूर्ण वातावरण में बोगस मतदान के इस गंभीर प्रकरण से बुलढाणा में वातावरण और गरमा गया हैं.





