कांग्रेस ने बनाई राज्यव्यापी रणनीति

महायुति द्बारा किसानों और युवाओं के साथ धोखा

* प्रदेश में जगह- जगह करेगी आंदोलन
मुंबई / दि. 23- निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने महायुति सरकार पर किसानों और बेरोजगारों के साथ धोखा करने का आरोप कर राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान किया. चुनाव की रणनीति पर भी पार्टी की बैठक में महत्वपूर्ण मंत्रणा हुई. महाराष्ट्र प्रभारी पार्टी महासचिव रमेश चैन्नीथला ने आरोप किया कि सरकार लाडली बहन योजना के घोषित 2100 देने में टालमटोल कर रही है.
चैन्नीथला के साथ बैठक में पार्टी अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल मौजूद थे. तिलक भवन में हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग में निकाय चुनाव की रणनीति तय की गई. बैठक में विधानमंडल पक्ष नेता विजय वडेट्टीवार, पूर्व गृह मंत्री सुशील शिंदे, बालासाहब थोरात, नाना पटोले, माणिकराव ठाकरे, नसीम खान, प्रणिति शिंदे, वर्षा गायकवाड, बी.एम. संदीप, यू.बी. व्यंकटेश, पृथ्वीराज साठे, रवीन्द्र दलवी, मॅथ्यू एंटनी, उपनेता अमीन पटेल, डॉ. कल्याण काले, एड. गणेश पाटिल, मोहन जोशी, वजाहत मिर्जा, सिध्दार्थ हत्ती अंबीरे, शिवराज मोरे, कैलाश कदम उपस्थित थे.

Back to top button