उच्च सदन में विरोधी पक्ष नेता पद पर कांग्रेस का दावा

उबाठा शिवसेना का समर्थन !

* सतेज पाटिल का नाम दावेदारों में आगे
मुंबई/ दि. 24- राज्य विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवें अगले माह सदस्यता पूर्ण कर रहे हैं. इसलिए कांग्रेस ने अब नेता प्रतिपक्ष पद पर दावा किया है. सतेज पाटिल का नाम इस पद के लिए आगे बताया जा रहा है. कांग्रेस का दावा है कि उसने पद के लिए शिवसेना उबाठा गट से बातचीत कर ली है. शिवसेना का कांग्रेस को इस मामले में समर्थन रहने का दावा पार्टी नेता कर रहे हैं.
दानवें का कार्यकाल आगामी 29 अगस्त को पूर्ण हो रहा है. इसलिए पिछले सप्ताह उन्हें विधानमंडल के पावस सत्र दौरान विदाई भी दी गई. औरंगाबाद- जालना स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से चुने गये दानवें की निवृत्ति से उच्च सदन में शिवसेना उबाठा की संख्या घटकर 6 हो जायेगी. ऐसे में कांग्रेस के 8 सदस्य रहने से पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष पद पर दावा कर दिया है. बंटी पाटिल का नाम आगे किया जा रहा है. सतेज उर्फ बंटी पाटिल को विरोधी पक्ष नेता बनाने के लिए दिल्ली से भी हरी झंडी मिल जाने का दावा खबर में किया गया है. खबर के अनुसार कांग्रेस को राकांपा शरद पवार गट और कुछ निर्दलीय विधायक नेता प्रतिपक्ष चुनाव में साथ देंगे. इसी आधार पर कांंग्रेस की कोशिशें शुरू हो गई है.
* भास्कर जाधव का समर्थन
कांग्रेस को शिवसेना उबाठा का उच्च सदन में सपोर्ट मिलने का दावा इस बात से भी है कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के लिए पार्टी ने शिवसेना उबाठा के भास्कर जाधव के नाम का समर्थन किया. स्पीकर को दिए पत्र पर भी हस्ताक्षर कर दिए. बदले में उच्च सदन में कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष पद पर उबाठा सेना का सपोर्ट मिलने की पूरी उम्मीद है. तथापि सरकार ने विधानसभा में केवल 20 सीट रहने के कारण अभी तक नेता प्रतिपक्ष घोषित नहीं किया और न ही दिया.

Back to top button