कांग्रेस महासचिव असलम सलाट की मां मनपा चुनाव में उतरेगी

प्रभाग क्र. 5 महेंद्र कॉलोनी-न्यू कॉटन मार्केट से ठोकी कांग्रेस से दावेदारी

* इच्छुक उम्मीदवार के रुप में पेश की दावेदारी
अमरावती /दि.21 – आगामी महानगर पालिका चुनावों को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के महासचिव असलम सलाट ने अपनी अम्मी ताहेरा (ताहिरा) यूसुफ सलाट के लिए कांग्रेस पार्टी से औपचारिक रुप से इच्छुक उम्मीदवार के तौर पर दावेदारी पेश की है. ताहेरा यूसुफ सलाट प्रभाग क्रमांक 5 महेंद्र कॉलोनी-न्यू कॉटन मार्केट क्षेत्र से चुनाव लडने की इच्छुक है.
स्थानीय स्तर पर ताहेरा यूसुफ सलाट को एक सुलझी हुई, मिलनसार और सामाजिक सरोकार से जुडी महिला के रुप में जाना जाता है. क्षेत्र के नागरिकों से उनका सीधा संवाद और सामाजिक कार्यो में सक्रिय सहभाग उनकी प्रमुख पहचान मानी जाती है. वे लंबे समय से सामाजिक कार्यक्रमों, जरुरतमंदों की सहायता और जनहित के कार्यो में सक्रिय रही है. इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव असलम सलाट ने कहा कि, क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं जैसे साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, सडक, स्वास्थ्य सेवाएं और महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता के साथ हल करने के उद्देश्य से यह दावेदारी प्रस्तुत की गई है. उन्होंने विश्वास जताया कि, कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उनकी दावेदारी पर सकारात्मक निर्णय लेगा. उल्लेखनीय है कि, असलम सलाट स्वयं भी एक सक्रिय समाजसेवक के रुप में पहचाने जाते है और वे जनहित के कार्यो में निरंतर सहभाग निभाते आ रहे है. जनता के सामाजिक मुद्दों को समझना और उनके समाधान के लिए प्रयासरत रहना उनकी कार्यशैली का अहम हिस्सा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों में इस दावेदारी को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. पार्टी सूत्रों के अनुसार टिकट वितरण की प्रक्रिया के तहत सभी दावेदारों पर विचार किया जा रहा है और शीघ्र ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

Back to top button