प्रभाग क्रमांक 15 छाया नगर-गवलीपुरा में कांग्रेस का था दबदबा

वर्ष 2017 के मनपा चुनाव का प्रभागनिहाय विश्लेषण

* चारों सीटों पर जीते थे कांग्रेस प्रत्याशी, मुस्लिम लीग व एमआईएम से हुई थी टक्कर
* सलिम बेग, हफिजाबी शाह, हफिजाबी खान व शेख जफर हुए थे निर्वाचित
अमरावती/दि.10 – वर्ष 2017 में हुए अमरावती महानगर पालिका के चुनाव में मुस्लिम बहुल क्षेत्र रहनेवाले प्रभाग क्रमांक 15 छाया नगर-गवलीपुरा की चारों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने शानदार जीत हासिल की थी. इन चारों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों का मुकाबला इंडियन युनियन मुस्लिम लीग व ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादूल मुस्लिमीन (एमआईएम) प्रत्याशियों के साथ हुआ था. जिसमें सलिम युसूफ बेग, हफिजाबी युसूफ शाह, हफिजाबी नूर खान व शेख जफर शेख जब्बार इन कांग्रेस प्रत्याशियों ने शानदार जीत हासिल की थी. इसमें खास बात यह रही कि, प्रभाग क्रमांक 15 छायानगर-गवलीपुरा की अ-सीट से निर्वाचित सलिम युसूफ बेग चौथी बार, ब-सीट से निर्वाचित हफिजाबी युसूफ शाह तीसरी बार तथा ड-सीट से निर्वाचित पूर्व उपमहापौर शेख जफर शेख जब्बार तीसरी बार पार्षद के तौर पर मनपा के सदन में पहुंचे थे. वहीं क-सीट से निर्वाचित हफिजाबी नूर खान पहली बार पार्षद निर्वाचित हुई थी. जबकि इससे पहले एक बार उनके पति नूर खान भी पार्षद रह चुके थे.
* अ-सीट से निर्वाचित हुए थे कांग्रेस के सलिम बेग
वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में प्रभाग क्रमांक 15 छाया नगर-गवलीपुरा में नागरिकों के पिछडा प्रवर्ग हेतु आरक्षित अ-सीट के लिए कुल चार दावेदार मैदान में थे. जिसमें से कांग्रेस प्रत्याशी सलिम बेग युसूफ बेग ने सर्वाधिक 7462 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व राकांपा प्रत्याशी अब्दुल रजा हुसैन अजीज को 2530 वोट मिले थे. इसके अलावा मुस्लिम लीग प्रत्याशी सनाउल्ला शफी खान को 2133 तथा निर्दलीय प्रत्याशी फिरोज खान सलिम कुरैशी को 448 वोट हासिल हुए थे. खास बात यह थी कि, वर्ष 2017 के चुनाव में चौथी बार पार्षद निर्वाचित हुए सलिम युसूफ बेग पहली बार वर्ष 1997 में मनपा पार्षद निर्वाचित हुए थे. जिसके बाद उन्होंने वर्ष 2002 एवं 2007 में भी मनपा चुनाव जीता था और वे लगातार तीन बार पार्षद निर्वाचित हुए थे. परंतु वर्ष 2012 के चुनाव में सलिम बेग पार्षद निर्वाचित नहीं हो पाए थे और फिर उन्होंने वर्ष 2017 में चौथी बार चुनाव जीता था. सलिम बेग इसमें से दो बार निर्दलीय पार्षद रहे और दो बार कांग्रेस के टिकट पर पार्षद निर्वाचित हुए.


* ब-सीट से निर्वाचित हुई थी कांग्रेस की हफिजाबी युसूफ शाह
वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में प्रभाग क्रमांक 15 छाया नगर-गवलीपुरा की नागरिकों के पिछडा प्रवर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित ब-सीट के लिए कुल तीन महिला प्रत्याशियों की ओर से दावेदारी पेश की गई थी. जिसमें से कांग्रेस प्रत्याशी हफिजाबी युसूफ शाह ने सर्वाधिक 7282 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व एमआईएम प्रत्याशी नुरुन तबस्सूम कादीर शाह को 7231 वोट हासिल हुए थे. जिन्हें महज 51 वोटों के फर्क से हार का सामना करना पडा था और इस सीट पर मुकाबला काफी तगडा हुआ था. इस सीट पर दावेदार रहनेवाली मुस्लिम लीग प्रत्याशी रहिमाबी अ. रफिक को केवल 110 वोट ही हासिल हुए थे. खास बात यह रही कि, कांग्रेस प्रत्याशी हफिजाबी युसूफ शाह इस जीत के साथ ही लगातार तीसरी बार पार्षद निर्वाचित होकर मनपा के सदन में पहुंची थी.

* क-सीट पर जीती थी कांग्रेस प्रत्याशी हफिजाबी नूर खान
वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में प्रभाग क्रमांक 15 छाया नगर-गवलीपुरा की सर्वसाधारण महिला प्रवर्ग हेतु आरक्षित क-सीट के लिए कुल 5 महिला प्रत्याशियों द्वारा दावेदारी पेश की गई थी. जिसमें से कांग्रेस प्रत्याशी हफिजाबी नूर खान ने सर्वाधिक 4107 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व निर्दलीय प्रत्याशी असीया अंजूम वहीद खान ने 2627 वोट हासिल किए थे. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी बिल्कीसबानो हमजा खान ने 2334, एमआईएम प्रत्याशी नसीम सुलताना मो. शारीक ने 2186 व मुस्लिम लीग प्रत्याशी शहजादी बेगम अब्दुल हमीद ने 1335 वोट प्राप्त किए थे. खास बात यह रही कि, कांग्रेस प्रत्याशी हफिजाबी नूर खान ने पहली बार मनपा का चुनाव लडा था और पहले ही चुनाव में जीत हासिल कर वे पहली बार मनपा पार्षद निर्वाचित हुई थी. जबकि इससे पहले उनके पति नूर खान भी एक बार पार्षद रह चुके थे.

* ड-सीट पर सीधे मुकाबले में कांग्रेस के शेख जफर ने मारी थी बाजी
वर्ष 2017 के अमरावती मनपा के चुनाव हेतु प्रभाग क्रमांक 15 छाया नगर-गवलीपुरा में सर्वसाधारण प्रवर्ग हेतु खुली रहनेवाली ड-सीट पर केवल दो प्रत्याशी ही एक-दूसरे के आमने-सामने थे. ऐसे में जहां पर मुकाबला बेहद रोमांचक व कडा था. जिसके तहत इससे पहले दो बार पार्षद व उपमहापौर रह चुके कांग्रेस प्रत्याशी शेख जफर शेख जब्बार तथा एमआईएम प्रत्याशी डॉ. सोहेल अन्वर अजीज बारी के बीच सीधी टक्कर हुई थी. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी शेख जफर ने 9237 वोट हासिल करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की थी. वहीं एमआईएम प्रत्याशी डॉ. सोहेल बारी को केवल 3171 वोट हासिल हुए थे. खास बात यह रही कि, कांग्रेस प्रत्याशी शेख जफर शेख जब्बार इससे पहले वर्ष 2007 एवं वर्ष 2012 में भी पार्षद निर्वाचित हुए थे और दोनों ही बार तत्कालीन सदन के दूसरे कार्यकाल दौरान उन्हें ढाई-ढाई वर्ष तक उपमहापौर बनने का मौका मिला था. ऐसे में शेख जफर अकेले ऐसे मुस्लिम पार्षद रहे, जो दो बार उपमहापौर निर्वाचित हुए थे. साथ ही उन्होंने वर्ष 2017 में लगातार तीसरी बार पार्षद के तौर पर जीत हासिल की थी.

* ऐसे रही दो प्रमुख दावेदारों की स्थिति
– प्रभाग क्रमांक 15 छाया नगर-गवलीपुरा
* अ-सीट
सलिम बेग युसूफ बेग (कांग्रेस) – 7462 वोट
अब्दुल रजा हुसैन अजीज (राकांपा) – 2530 वोट

* ब-सीट
हफिजाबी युसूफ शाह (कांग्रेस) – 7282 वोट
नुरुन तबस्सूम कादीर शाह (एमआईएम) – 7231 वोट

* क-सीट
हफिजाबी नूर खान (कांग्रेस) – 4107 वोट
असीया अंजूम वहीद खान (निर्दलीय) – 2627 वोट

* ड-सीट
शेख जफर शेख जब्बार (कांग्रेस) – 9237 वोट
डॉ. सोहेल बारी (एमआईएम) – 3171 वोट

* जनसंख्या व प्रभाग में शामिल क्षेत्रों की स्थिति
वर्ष 2017 में हुए अमरावती महानगर पालिका के चुनाव हेतु प्रभाग क्रमांक 15 छाया नगर-गवलीपुरा की जनसंख्या 32 हजार 705 तय की गई थी. जिसमें अनुसूचित जाति के 59 व अनुसूचित जनजाति के 26 नागरिकों का समावेश था. इस प्रभाग में मेहंदिया कालोनी, जाकीर कॉलोनी, छाया नगर, गवलीपुरा, पठानपुरा, खुर्शिदपुरा, आझाद कॉलोनी, हाथीपुरा, एकेडेमिक हाईस्कूल परिसर, नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन परिसर व हबीब नगर नं-1 आदि रिहायशी इलाकों का समावेश था. इस प्रभाग की चतुर्सीमा अस्मा कॉलोनी के दलेलपुरी नाला पुल से वलगांव रोड के पुल से होते हुए हबीब नगर में अलकरीम मेडीकल से साहील मेडीकल तक, हबीब नगर नाले के पुल से वीरशैव छात्रावास के पास स्थित पुल पर, खुर्शिदपुरा चौक से कडबी बाजार चौक होते हुए पुरानी पुलिस चौकी तक, बोहरा कब्रस्तान रोड से शाह वेलजी नरसी कुमकुम फैक्टरी रोड होते हुए ताज गुडस् गैरेज तक, चांदनी चौक दरगाह से वलगांव रोड होते हुए छत्रपुरी खिडकी तक, खोलापुरी गेट से बर्तन बाजार चौक होते हुए लालखडी रोड के चारखंबा चौक तक तय की गई थी.

Back to top button