कांग्रेस दगाबाज पार्टी, आंबेडकर को बार- बार हराया

सुजात आंबेडकर का बडा आरोप

* बीजेपी दबाव से चुनाव जीतने की फिराक में
नागपुर/ दि.2- वंचित बहुजन आघाडी के युवा नेता सुजात आंबेडकर ने कांग्रेस पर दगाबाज पार्टी होने का आारोप कर आघाडी के प्रमुख एड. प्रकाश उर्फ बालासाहब आंबेडकर को अकोला में बार- बार चुनाव हरवाने का जिम्मेदार बताया. सुजात आंबेडकर ने यहां प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस का धोखा देने का ही इतिहास है. भंडारा और मुंबई में कांग्रेस ने दगा कर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को चुनाव में पराजित किया था. अकोला में प्रकाश उर्फ बालासाहब को मत विभाजन कर गिराया गया. कांग्रेस को यहां अपना प्रत्याशी चुनाव जीतेगा या नहीं, इस बात की कभी चिंता नहीं रही. कांग्रेस का केवल इतना प्रयत्न रहा कि प्रकाश आंबेडकर नहीं जीतना चाहिए.
सुजात आंबेडकर ने कांग्रेस को सदैव समाज के विरोध में रहनेवाली पार्टी बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि नांदेड में वंचित की कांग्रेस के साथ आघाडी रहने के बावजूद वंचित के उम्मीदवारों को परास्त करने की कोशिश कांग्रेस ने की. सुजात आंबेडकर ने बीजेपी पर ही दबाव तंत्र का उपयोग कर चुनाव जीतने की व्यवस्था करने का आरोप किया. आंबेडकर ने आरोप लगाया कि केवल दबाव तंत्र के कारण निकाय चुनाव में बीजेपी के 100 लोग निर्विरोध चुने गये हैं. यह एक प्रकार से प्रजातंत्र का गला घोटना जैसा है. प्रश्न के उत्तर में सुजात आंबेडकर ने महाविकास आघाडी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वंचित बहुजन आघाडी 2019 और 2024 दोनों लोकसभा चुनाव के समय मविआ के साथ चुनावी गठजोड करने तैयार थी . बालासाहब आंबेडकर ने एक ही शर्त रखी थी कि शिवसेना के सांसद बीजेपी के साथ नहीं जाने चाहिए. यह शर्त मान्य नहीं की गई थी. इसके बाद शिवसेना का सही रूप सामने आ गया. सभी विधायक टूटकर बीजेपी के साथ चले गये. पत्रकार परिषद में नागपुर शहराध्यक्ष मंगेश वानखेडे, राहुल दहीकर सिध्दांत पाटिल उपस्थित थे.

Back to top button