बीजेपी की साजिशों से कांग्रेस लड रही

पूर्व मंत्री आरिफ नसीम खान का दावा

* मोर्शी में कांग्रेस हेतु जनसभा को करेंगे संबोधित
* महाराष्ट्र में पहले भी हुई वोट चोरी
अमरावती/ दि. 28- कांग्रेस नेता और भूतपूर्व मंत्री आरिफ नसीम खान ने भारतीय जनता पार्टी पर पैसों के दम पर चुनाव लडने और जीतने का दावा कर कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती से बीजेपी के षडयंत्रों से लड रही है. मौजूदा निकाय चुनाव में भी कांग्रेस द्बारा सभी जगह बीजेपी को टक्कर दिए जाने का दावा उन्होंने किया. आज दोपहर होटल ग्रैंड महफिल के कक्ष में मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री ने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में भी वोट चोरी के पार्टी नेता राहुल गांधी के आरोपों को दोहराया. वे आज शाम मोर्शी में पार्टी के नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार और अन्य प्रत्याशियों के प्रचारार्थ जनसभा हेतु पधारे. वहां से वे कामठी में भी सभा के लिए जा रहे हैं. इस समय उनके साथ शहर जिला कांग्रेस के पदाधिकारी नसीम खान उर्फ पप्पू व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
जिलाध्यक्षों को दिए हैं निर्देश
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ नसीम खान ने यह भी बताया कि महापालिका और जिला परिषद चुनावों के लिए वोटर लीस्ट जारी हुई है. पार्टी ने जिलाध्यक्षों को इस बारे में निर्देश दिए हैं. वोटर लिस्ट की अच्छे से पडताल कर बोगस वोट हटाने के लिए कानूनी तरीके अपनाने के साथ लोकतांत्रिक पध्दति से आंदोलन करने के लिए कांग्रेस तैयार है. आज ही पार्टी की मुंबई ईकाई राज्य चुनाव आयोग से मिल रही है. वहां 11 लाख वोटर का घोल होने का आरोप पूर्व मंत्री आरिफ नसीम खान ने किया.
फर्क नहीं पडेगा बिहार चुनाव का
बिहार में बीजेपी की बडी जीत का महाराष्ट्र के निकाय चुनाव पर प्रभाव संबंधी प्रश्न पर आरिफ नसीम खान ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ऐसा होगा. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस असल मुद्दों पर चुनाव लड रही है. बीजेपी ज्वलंत विषयों से चुनाव भटकाने का काम करने का आरोप भी उन्होंने किया. उन्होंने बीजेपी और महायुति के नेताओं पर धन बल के बूते चुनाव लडने और जीतने का आरोप किया.
कांग्रेस हमेशा अकेले लडती
महापालिका और निकाय चुनाव में आघाडी नहीं करने के प्रश्न पर आरिफ नसीम खान ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रवादी के साथ 15 वर्षो तक राज्य में सत्ता रही. फिर भी निकाय चुनाव हमेशा कांग्रेस ने अकेले ही लडा. यह कार्यकर्ता को अवसर देने का चुनाव है. अत: पार्टी की यही नीति रहने का दावा कर नसीम खान ने मुंबई मनपा में भी यही नीति लागू रहेगी. उन्होने प्रश्न के उत्तर में स्पष्ट किया कि उध्दव सेना और मनसे के गठजोड का विषय नहीं है. कांग्रेस अकेले ही लडेगी.
अमरावती में मजबूती से लड रहे
जब उनसे पूछा गया कि अमरावती में पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार हेतु राज्य या प्रादेशिक नेता नहीं आ रहे तो आरिफ नसीम खान ने स्पष्ट किया कि वे खुद आए हैं. हमारे प्रदेशाध्यक्ष आकर गये. कल सांसद इमरान आ रहे हैं. कांग्रेस मजबूती से चुनाव लडने का दावा पूर्व मंत्री ने किया.

Back to top button