कांग्रेस झुठा प्रचार कर मतदाताओें की दिशाभूल कर रही हैं
भाजपा नें पत्रकार परिषद में लगाया आरोप

दर्यापुर/दि.24 – स्थानीय नगर पालिका में भाजपा की सत्ता थी तब पालिका इमारत, न्यायालय की इमातर, लोकनिर्माण विभाग की इमारत आदि विकासात्मक कार्य किए गए लेकिन कांग्रेस शहर मेें झुठा प्रचार कर मतदताओें की दिशा भूल कर ही हेें ऐसा आरोप शहर भाजपा की ओर से प्रेसवार्ता में भाजपा शहर अध्यक्षा मेघा भारती ने लगाया.
फिलहाल दर्यापुर नगर परिषद चुनाव कि सरगर्मिया बढ चुकी हैं. ऐसे में भाजपा ने कांग्रेस को विकास के मूद्दो कोे लेकर निशाना बनाया हैं. दर्यापुर में महाविकास आघाडी के विधायक और सांसद रहतें हुए भी नगर पालिका में भाजपा ने सत्ता रहतें हुए अनेक विकास कार्य करने का दावा भाजपा ने किया हैं. पत्रकार परिाषद में भाजपा शहराध्यक्षा मेघा भारती, मदनराव बायस्कर, विजय मेंढे, अतुल गोले, रविंद्र ढोकणे, विष्णू कुर्हाडे, रोशन कट्यारमल सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे.





