कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत ने जिताया पूरा पैनल
जोग स्टेडियम चपरासीपुरा प्रभाग 8 में वाह रे पंजा

* अ सीट से मालता गवई, ब से अर्चना आत्राम, क से असमा खान और ड से बबलू शेखावत विजयी
अमरावती/ दि. 16- महापालिका चुनाव में प्रभाग 8 जोग स्टेडियम- चपरासीपुरा से कांग्रेस के लिए शानदार समाचार आया है. वहां शहर कांग्रेस अध्यक्ष नीतिराज सिंह उर्फ बबलू शेखावत सहित कांग्रेस के चारों प्रत्याशी दनदनाते हुए मनपा चुनाव जीत गये है. समाचार लिखे जाने तक कांग्रेस का इसी के साथ दो प्रभागों में कांग्रेस की जीत दर्ज हुई है. जवाहर गेट प्रभाग में अमरावती मनपा के विक्रमादित्य अर्थात पूर्व महापौर विलास इंगोले के नेतृत्व में भी कांग्रेस ने चारों सीटों पर पंजा लाया.
जोग स्टेडियम की प्रतिष्ठापूर्ण चुनावी लडाई में कांग्रेस की मालता गवई अ सीट से विजयी रही. उसी प्रकार ब सीट से अर्चना आत्राम सफल रही. क सीट से असमा खान फिरोज खान विजयी रही. ड सीट से स्वयं बबलू शेखावत अपने 13 प्रतिस्पर्धीयों को पीछे छोडते हुए एक बार फिर महापालिका सदन में प्रवेश कर गये. यहां से कांग्रेस के बागी उम्मीदवारों वंदना कंगाले, शोभा शिंदे ने समय पर अन्य दलों की उम्मीदवारी लेकर मुश्किलें बढा दी थी. जिसे पार कर बबलू शेखावत शहर में कांग्रेस के सिरमौर बने हैं. इस प्रभाग में बहुजन समाज पार्टी का भी अच्छा खासा दबदबा रहने के बावजूद अनेक पूर्व नगरसेवकों को मात देते हुए बबलू शेखावत ने सफलता का परचम लहराया.





