कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल कल अमरावती में

अमरावती/दि.1 – कांग्रेस कमिटी के महाराष्ट्र प्रांताध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल यह मंगलवार 2 सितंबर को अमरावती दौरे पर है. इस दौरे के दौरान हर्षवर्धन सपकाल यह अमरावती ग्रामीण जिला कांग्रेस कमिटी के आयोजित कार्यक्रममें शामिल होकर स्थानीय कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. पार्टी के कार्यो को मजबूती देने के लिए वें कांग्रेस भवन की मालटेकडी के पास की नई इमारत में शाम 7 बजे मार्गदर्शन करेंगे.
उनके इस दौरे को देखते हुए पार्टी के सभी नेता, अमरावती शहर कांग्रेस के पदाधिकारी, पार्षद, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, अनुसूचित जाति-जनजाति सेल, अल्पसंख्यांक सेल, सेवादल, शिक्षक सेल, विधि सेल, व्यापारी सेल, स्नातक सेल, उत्तर भारतीय सेल, ओबीसी सेल, सहकार सेल, सोशल मिडीया सेल, सांस्कृतिक सेल, इंटक सेल, ट्रांसपोर्ट सेल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन शहर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बबलू शेखावत ने किया है.

Back to top button