मनसे के साथ नहीं जायेगी कांग्रेस

ठाकरे बंधुओं की युति होते ही घोषणा

* निकाय चुनाव में इंडी आघाडी के दलों से तालमेल
मुंंबई / दि. 5 – शिवसेना उबाठा द्बारा राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ गठजोड करने की घोषणा करते ही कांग्रेस ने आज यहां तिलक भवन में बैठक लेकर मनसे के साथ न जाने का निर्णय और ऐलान कर दिया. पार्टी ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में वह केवल इंडिया आघाडी के दलों से तालमेल करेगी. प्रदेश स्तर पर किए गये फैसलें को दिल्ली हाईकमान को सूचित किया जायेगा. इस फैसले से उध्दव ठाकरे और कांग्रेस की दोस्ती के बीच नमक का खडा गिरने की आशंका बताई गई है.
मनसे के साथ नहीं जाने, चुनावी गठ जोड कतई न करने पर पार्टी के नेता एकमत है. पार्टी ने निकाय चुनाव में गठबंधन की तैयारी दर्शाई है.् किंतु स्पष्ट कर दिया कि वह केवल इंडिया आघाडी के दलों के साथ चुनावी तालमेल करेगी. मनसे इंडिया आघाडी में नहीं है. जिससे मनसे के साथ युति न करने पर कांग्रेस नेता एकमत है.
कांग्रेस के विधायक भाई जगताप ने पहले ही राज ठाकरे के साथ न जाने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि पार्टी न उध्दव ठाकरे के साथ और न राज ठाकरे के साथ चुनाव लडेगी. यह इलेक्शन कार्यकर्ताओं का रहने की बात अधिकांश नेताओं ने कही है. उनका यह भी कहना रहा कि हर समय पार्टी का झंडा लेकर चलनेवाले कार्यकर्ता को बल देने के लिए पार्टी को अपने बल पर निकाय चुनाव लडना चाहिए. वार्ड, पंचायत समिति , नगरपालिका, जिला परिषद चुनाव में उन्हें अवसर मिलना चाहिए.

Back to top button